निकाय चुनाव: पीलीभीत में वोटिंग शुरू, बढ़ चढ़कर आगे आ रहे लोग
पीलीभीत, अमृत विचार। नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान पीलीभीत में शुरू हो चुका है। 2.92 लाख मतदाता आज शहर की सरकार का चुनाव करेंगे। सभी बूथों पर मतदाताओं की लाइन लग चुकी है। धीरे धीरे मतदाता वोट देने के लिए आगे आ रहे है। इस बार 158 वार्ड के 2.92 लाख मतदाता 415 बूथों पर वोट डालेंगे। अध्यक्ष पद पर 113 प्रत्याशी मैदान में है, जबकि सभासद पद के लिए लंबी फेहरिस्त है। इधर, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस बार 10 निकायों में एक एक पिंक बूथ भी बनाया गया है। जहां सेल्फी भी प्वाइंट भी बनाया गया। बता दें कि निकाय चुनाव की मतगणना 13 मई को होनी है और इसी दिन निकाय चुनावों का परिणाम भी आ जाएगा।
निकाय चुनाव: पीलीभीत में वोटिंग शुरू, बढ़ चढ़कर आगे आ रहे लोग pic.twitter.com/n1dJRWvda8
— Amrit Vichar (@AmritVichar) May 11, 2023
नगर निकायों की संख्या- 10
नगर पालिकाओं की संख्या- 03
नगर पंचायतों की संख्या- 07
कुल वार्डों की संख्या- 158
कुल मतदान केंद्रों की संख्या- 110
कुल बूथों की संख्या- 415
पुरुष मतदाताओं की संख्या- 1,53,337
महिला मतदाताओं की संख्या- 1,39,282
कुल मतदाताओं की संख्या- 2,92,619
मतदान पार्टियों की संख्या- 415
कुल कर्मचारियों की संख्या- 1762
छोटी बसों की संख्या- 40
बड़ी बसों की संख्या- 120
कुल वाहनों की संख्या- 160
सेक्टर मजिस्ट्रेटों की संख्या- 27
जोनल मजिस्ट्रेटों की संख्या- 13
कुल मजिस्ट्रेटों की संख्या- 40
ये भी पढ़ें- Pilibhit: भाजपा प्रत्याशी के पति ने रोका, बोले- कार से निकालकर मार दो गोली...जानिए पूरा मामला