Pilibhit: भाजपा प्रत्याशी के पति ने रोका, बोले- कार से निकालकर मार दो गोली...जानिए पूरा मामला
निर्दलीय प्रत्याशी के पति ने पुलिस को दी तहरीर में लगाए आरोप, असलहा लहराए
बीसलपुर, अमृत विचार। नगर पालिका परिषद बीसलपुर का चुनाव भाजपा प्रत्याशी का मौजूदा विधायक के पिता पूर्व मंत्री द्वारा विरोध करने के बाद से ही सुर्खियां बना हुआ है। पूर्व मंत्री निर्दलीय प्रत्याशी के पति को खुलकर समर्थन दे चुके हैं। वहीं, अब भाजपा प्रत्याशी के पति पर निर्दलीय प्रत्याशी के पति को रास्ते में रोक जानलेवा हमला करने और दर्जनों समर्थकों द्वारा अवैध असलहा लहराकर धमकाने का आरोप लगा है। इस मामले में पुलिस ने भले ही कानूनी कार्रवाई न की हो लेकिन चुनावी माहौल मतदान से एक दिन पहले ही गरमा गया है।
बीसलपुर के मोहल्ला हबीबुल्ला खां शुमाली के निवासी सचिन जायसवाल पुत्र छेदालाल जायसवाल ने कोतवाली में तहरीर दी। जिसमें बताया कि मंगलवार रात करीब सवा 11 बजे वह बीसलपुर कोतवाली अपने प्रबंधक विजय के भाई के संबंध में गए थे। वहां से वापस जाते वक्त बारह पत्थर चौराहा के पास पहुंचे थे। तभी भाजपा प्रत्याशी के पति अपने दर्जनों अज्ञात साथियों संग आ गए।
सभी असलहों से लैस थे। बाइक से असलहा लहराते हुए कुछ लोग उतरे और उनकी कार के शीशे पर हाथ चलाते बोले कि इसे बाहर निकालकर गोली मार दो। खुद को बचाने के लिए पुलिस को कॉल की। जिसके कुछ देर बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस बल को आता देख आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। उनका कहना था कि अगर पुलिस को आने में देर हो जाती तो उनकी जान चली जाती।
इतना ही नहीं आरोप है कि उसके बाद देर रात उनके घर के बाहर भी भाजपा प्रत्याशी के पति अपने साथियों संग आए। मेनगेट तोड़कर घर में घुसने का प्रयास किया। शोर पर लोगों के जमा होने पर आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए धमकाया। उनका कहना है कि पुलिस दोबारा कॉल होने पर पहुंची तो आरोपी उस वक्त मौजूद थे। नामजद तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत में अब स्वर्ग सिधार चुके लोग भी करेंगे मतदान, जानिए पूरा मामला