निकाय चुनाव : 10 मतदान केंद्रों में बनेंगे 10 पिंक बूथ
हल्द्वानी, अमृत विचार : निकाय चुनाव में महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने और जागरूक करने के मकसद से जिला प्रशासन ने 10 नए पिंक बूथ बनाने जा रहा है। प्रशासन ने इसके लिए 10 मतदान केंद्रों को चिन्हित किया है जिनमें पिंक बूथ बनाए जाएंगे।
निर्वाचन अधिकारी/सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने बताया कि कुल पिंक बूथ 10 प्रस्तावित हैं। इन बूथों में मतदान की जिम्मेदारी महिलाओं पर होगी। साथ ही बूथ की विशेष साज सज्जा की जाएगी। मतदान देने के लिए आने वाली महिलाओं और उनके बच्चों के लिए सुविधाएं व सहूलियतें दी जाएंगी। इसके लिए मतदान केंद्र प्रभारियों को भी जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं।
== इन मतदान केंद्रों पर बनेंगे पिंक बूथ ==
वार्ड का नाम मतदान केंद्र बूथ
वार्ड-2 काठगोदाम-दमुवाढूंगा नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज कक्ष संख्या-2
वार्ड-5पॉलीसीट जिम कॉर्बेट सीनियर सेकेंड्री स्कूल कक्ष संख्या-1
वार्ड-9 मल्ली बमौरी इंदिरा प्रियदर्शनी महिला डिग्री कॉलेज कक्ष संख्या-3
वार्ड-10 मल्ला गोरखपुर खालसा नेशनल गर्ल्स इंटर कॉलेज कक्ष संख्या-3
वार्ड-35 जवाहर ज्योति आंशिक
दमुवाढूंगा बंदोबस्ती राकउमावि जवाहर ज्योति कक्ष संख्या-2
वार्ड-41 भगवानपुर गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल कक्ष संख्या-2
वार्ड-42 हरिनगर डीएवी सीनियर सेकेंड्री स्कूल कक्ष नंबर-1
वार्ड-45 कुसुमखेड़ा पूर्वी कोहली कॉलोनी हरिगोविंद सुयाल कॉलेज कक्ष नंबर-3
वार्ड-52 मुखानी द्वितीय सिंथिया सेकेंड्री स्कूल कक्ष नंबर-1
वार्ड-55 मुखानी पंचम मानपुर उत्तर एसकेएम स्कूल कक्ष नंबर-3