रामपुर : चोरी के इरादे से हंसा फैक्ट्री में घुसे युवकों ने सुरक्षा गार्ड पर झोंका फायर, जवाबी फायरिंग में एक की मौत

मृतक पनवड़िया के पास का रहने वाला निकला, अन्य आरोपी हुए फरार, परिजन बोले- चोरी का आरोप गलत, बसों और ट्रेन में नमकीन बेचता था

रामपुर : चोरी के इरादे से हंसा फैक्ट्री में घुसे युवकों ने सुरक्षा गार्ड पर झोंका फायर, जवाबी फायरिंग में एक की मौत

रामपुर, अमृत विचार। बंद पड़ी हंसा फैक्ट्री में चोरी के इरादे से घुसे युवकों को वहां तैनात सुरक्षा गार्ड ने टोक दिया तो युवकों ने गार्ड पर तमंचे से फायरिंग कर दी। इस बीच गार्ड ने भी बंदूक से जवाबी फायर किए तो एक युवक के पैर और पीठ में गोली जा धंसी। कुछ देर में ही चोरी के आरोपी की मौत हो गई। अन्य साथी मौका पाकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी युवक के शव का पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंपा है। परिजनों का कहना है कि चोरी का आरोप गलत है, युवक बसों और ट्रेनों में नमकीन बेचने का काम करता था। 

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पनवड़िया स्थित हंसा फैक्ट्री कई साल से बंद पड़ी है। मंगलवार की रात फैक्ट्री में तीन चार युवक चोरी के इरादे से घुसे थे। इस बीच आहट होने पर वहां तैनात गार्ड नेकपाल ने चोरों को आवाज लगाकर टोंका। इस पर चोरों ने गार्ड की तरफ तमंचे से फायरिंग करनी शुरू की। गार्ड ने भी जवाबी फायरिग की तो एक चोरी के आरोपी युवक के पैर और पीठ में गोली जा धंसी। गार्ड ने बताया इस बीच तीन चार युवक फरार हो गए। एक युवक गोली लगने से घायल हो गया। गार्ड की सूचना पर फैक्ट्री प्रबंधक मौके पर पहुंचे। आसपास के लोग भी आ गए। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस घायल को अस्पताल ले गई, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराई तो वह पनवड़िया निवासी महेंद्र (22) निकला। परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों ने बताया कि महेंद्र बसों और ट्रेनों में नमकीन बेचने का काम करता है। कल शाम विक्की नाम का युवक घर से बुलाकर ले गया था। उस पर चोरी करने का आरोप गलत है। महेंद्र की गोली लगने से मौत पर शव को देखकर परिजनों ने रोना पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया है। 

फरार साथियों की तलाश में जुटी है पुलिस
पुलिस का कहना है कि चार लोग चोरी करने गए थे, लेकिन आहट होने पर जब गार्ड ने विरोध किया, तो गार्ड को जान से मारने की धमकी देते हुए तमंचे से गोली चला दी थी। गार्ड के गोली चलाने पर मृतक के तीन साथी उसको वहां पर छोड़कर फरार हो गए। इस दौरान  मौके पर काफी समय तक पुलिस बल अन्य चोरों का तलाशता रहा था, जोकि फरार हो चुके थे। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।

बंद फैक्ट्रियों में से चोरी होता है लोहा
पता चला है कि बंद पड़ी कई फैक्ट्रियों में से अक्सर चोरी लोहा चोरी करके ले जाते हैं। इसीलिए कुछ फैक्ट्री संचालकों ने सुरक्षा गार्ड रख रखे हैं। हंसा फैक्ट्री में पहले साइकिल बनती थीं। इसके बाद अन्य उद्योग भी संचालित हुए। मटर फ्रोजन का काम भी यहां शुरू हुआ जोकि बंद चल रहा था। फैक्ट्री प्रबंधक मुस्तफा ने बताया कि बंद फैक्ट्री से सामान चोरी से रोकने के लिए ही गार्ड तैनात किए गए हैं।  

फैक्ट्री में सुरक्षा गार्ड लगाए गए हैं। फिर भी अक्सर चोर घुस आते हैं। सामान चोरी कर ले जाते हैं। रात में भी फैक्ट्री में घुसे चोर ने गार्ड पर फायरिंग कर दी। गार्ड ने जवाबी फायरिंग की तो एक चोर की मौत हो गई। पुलिस को सूचना दी गई है। - मुस्तफा, फैक्ट्री प्रबंधक

महेंद्र और उसके साथी पनवड़िया के निकट स्थित हंसा फैक्ट्री में चोरी करने गए थे। वहां पर तैनात गार्ड के विरोध करने पर चोरों ने गार्ड पर गोली चला दी। जहां गार्ड ने भी जवाब में आत्मरक्षार्थ गोली चलाई, तो चोर के लग गई। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। -शरद पवार, इंस्पेक्टर सिविल लाइन

ये भी पढ़ें :  UP Bye-election : उपचुनाव में अतर-चतर सिंह को देख चकराए मतदानकर्मी, वेशभूषा और अंदाज ने खींचा सबका ध्यान