UP Bye-election : उपचुनाव में अतर-चतर सिंह को देख चकराए मतदानकर्मी, वेशभूषा और अंदाज ने खींचा सबका ध्यान

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर। स्वार उपचुनाव में मतदान करने पहुंचे ग्राम मेंवला कलां निवासी अतर सिंह और चतर सिंह जब वोट डालने पहुंचे तो मतदानकर्मी भी चकरा गए। दोनों जुड़वा भाई सफेद कुर्ता पायजामा पहनकर मतदान केंद्र पर पहुंचे। अतर सिंह उंगली पर निशान लगवाकर वोट डालने आगे बढ़े तो पीछे से उसी वेशभूषा और उसी अंदाज में आए चतर सिंह को देखकर मतदानकर्मी चौंक गए।

चतर सिंह ने मुस्कुराते हुए मतदानकर्मियों को बताया कि वे जुड़वा भाई हैं यह सुनकर मतदानकर्मी भी मुस्कुरा दिए। मेवला कला निवासी अतर सिंह-चतर सिंह चुनाव के दौरान चर्चा में रहते हैं।

आपको बता दें कि स्वार उपचुनाव के लिए बुधवार की सुबह मतदान सुस्त गति से शुरू हुआ। मतदान केंद्रों पर मतदान की स्थिति का जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने जायजा लिया। जिलाधिकारी ने सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान की शिकायत सुनी और समाधान कराया। उपचुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर 19 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस बल तैनात किया गया।  

ये भी पढ़ें:  UP by-election : स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, तीन बजे तक हुआ 33.66 प्रतिशत मतदान

संबंधित समाचार