बरेली: मुख्य और सेमेस्टर परीक्षा के कल से होंगे प्रैक्टिकल

बरेली,अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले (एमजेपी) रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक-परास्नातक अंतिम वर्ष की मुख्य, सेमेस्टर और प्रोफेशनल कोर्स की प्रयोगात्मक (प्रैक्टिकल) व मौखिक (वायवा) परीक्षा मंगलवार से शुरू होगी। आगामी 30 सितंबर तक कॉलेजों को ये परीक्षाएं पूर्ण कराकर विवि की वेबसाइट पर ऑनलाइन अंक अपलोड करने होंगे। इसके लिए 25 अगस्त यानी आज ही …

बरेली,अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले (एमजेपी) रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक-परास्नातक अंतिम वर्ष की मुख्य, सेमेस्टर और प्रोफेशनल कोर्स की प्रयोगात्मक (प्रैक्टिकल) व मौखिक (वायवा) परीक्षा मंगलवार से शुरू होगी। आगामी 30 सितंबर तक कॉलेजों को ये परीक्षाएं पूर्ण कराकर विवि की वेबसाइट पर ऑनलाइन अंक अपलोड करने होंगे। इसके लिए 25 अगस्त यानी आज ही वेबसाइट खुल जाएगी।

बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी और एमकॉम की मुख्य परीक्षा एक सितंबर से है। इससे पहले प्रशासन ने प्रैक्टिकल-वायवा कराने की योजना बनाई है। हालांकि 31 अगस्त तक महाविद्यालय बंद हैं। इस स्थिति में परीक्षा कैसे प्रारंभ पाएगी। इस पर परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह ने कहा कि कॉलेजों को आगे आकर परीक्षाएं करानी होंगी। चूंकि निर्धारित समयसीमा के अंतराल में परीक्षाएं करानी हैं। सोशल डिस्टेंसिंग और स्वास्थ्य संसाधनों की उपलब्धता के बीच प्रैक्टिकल-वायवा कराएं। पूर्व में तय परीक्षकों से संपर्क करें। परीक्षक न आने की स्थिति से परीक्षा विभाग को अवगत कराएं। दूसरे परीक्षक की व्यवस्था कराई जाएगी।

प्रथम, द्वितीय वर्ष का आंतरिक मूल्यांकन
इसी अंतराल में स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों का आंतरिक मूल्यांकन होगा। इसके अंक भी 30 सितंबर तक विवि को भेजने होंगे। छात्रों की प्रोन्नति में इसका उपयोग होगा।