लखनऊ: कोरोना के 12 नए मरीज मिले, 44 हुए स्वस्थ

लखनऊ, अमृत विचार। कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी पड़ रही है। रविवार को आई जांच रिपोर्ट में 12 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि 44 मरीज कोरोना वायरस से स्वस्थ हुये हैं। कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी होने से लखनऊ में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या घट कर 278 रह गई है।
दरअसल, अप्रैल महीने में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई थी। रोजाना 100 के ऊपर संक्रमित मिल रहे थे। बीते एक महीने में करीब चार मरीजों की मौत भी कोरोना संक्रमण के चलते हो चुकी थी। जिसके कारण स्वास्थ्य महकमे की मुश्किलें बढ़ती जा रही थी, लेकिन अब जब संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ती दिखाई पड़ रही है, तो स्वास्थ्य महकमे ने भी राहत की सांस ली है।
बीते तीन दिनों में राजधानी में रोजाना आने वाली जांच रिपोर्ट में 50 से कम मरीज मिल रहे हैं। रविवार को आई जांच रिपोर्ट में सबसे ज्यादा मरीज राजधानी के चिनहट इलाके में मिले हैं। चिनहट में चार, आलमबाग और रेडक्रास में तीन-तीन मरीजा कोरोना संक्रमण के सामने आये हैं।
यह भी पढ़ें:-पत्रकार को संस्कृति एवं मूल्यों के प्रति आस्थावान होना चाहिए: मनोजकांत