मुख्यमंत्री योगी पहुंचे हरदोई, 650 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे शुभारंभ
On

हरदोई। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार के हरदोई के दौरे पर पहुंचे हैं। सीएम योगी 650 करोड रुपए की 729 का विकास कार्यों शुभारंभ करेंगे इसके साथ ही दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित करेंगे। ये सारे कार्यक्रम विकासखंड माधौगंज के रुइया गढ़ी में होंगे। इसके अलावा सीएम अमर शहीद राजा नरपत सिंह के किले पर भी जाएंगे जहां वे श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी कई दिनों से चल रही थी।