IPL 2023 : कोशिश करता हूं की बल्लेबाज मेरे एक्शन से गेंद समझ नहीं पाएं, जीत के बाद Rashid Khan ने दी प्रतिक्रिया

जयपुर। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लेने वाले गुजरात टाइटंस के स्पिनर राशिद खान के शुक्रवार को यहां कहा कि उनकी बस एक ही कोशिश रहती है कि बल्लेबाज उनके एक्शन से गेंद को पढ़ नहीं सके। राशिद की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से राजस्थान की पारी को 118 रन पर समेटने के बाद गुजरात ने 37 गेंद शेष रहते नौ विकेट से मैच अपने नाम कर ली।
He trains hard 💪 He reaps the reward 🤩
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 6, 2023
Here’s an exclusive BTS glimpse of our magician working his heart out 👏 @rashidkhan_19 | #RRvGT | #AavaDe | #TATAIPL 2023 pic.twitter.com/MRtXkDEMPa
मैन ऑफ मैच राशिद ने पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ मेरी यही कोशिश होती है कि बल्लेबाज समझ नहीं पाए कि मैं कौन सी गेंद कर रहा हूं। मैंने इतने सालों में बस यही मेहनत की है कि दोनों विविधतता (लेग स्पिन और गुगली) को बल्लेबाज पकड़ने में विफल रहे। ’’ पिछले कुछ मैचों में अधिक रन लुटने के बाद शानदार वापसी करने वाले अफगानिस्तान के इस गेंदबाज ने कहा, ‘‘ बल्लेबाज मेरी विविधता पकड़ने में विफल रहे इसके लिए मैं नेट पर काफी अभ्यास करता हूं। मैं अपनी लाइन और लेंथ पर काफी ध्यान देने की कोशिश करता हूं क्योंकि लाइन और लेंथ से भटकने पर बल्लेबाजों को मौका मिल जाता है।
Rashid decoding Rashid 🥳🔥@rashidkhan_19 | #RRvGT #AavaDe #TATAIPL 2023 pic.twitter.com/rG8My3jTYt
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 6, 2023
गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट से रौंदा
राशिद खान और नूर अहमद की फिरकी के जादू के बाद दमदार बल्लेबाजी से गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में शुक्रवार को यहां राजस्थान रॉयल्स को 37 गेंद शेष रहते नौ विकेट से शिकस्त देकर तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की। राशिद ने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट चटकाये तो वहीं नूर ने तीन ओवर में 25 रन देकर दो सफलता हासिल की। मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या और जोश लिटिल ने एक-एक विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करते हुए रिद्धिमान साहा ने 34 गेंद में नाबाद 41 रन बनाये जबकि हार्दिक पंड्या ने 15 गेंद की आक्रामक पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के की मदद से नाबाद 39 रन बनाये। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 35 गेंद में 36 रन का योगदान दिया। राजस्थान की पारी को 17.5 ओवर में 118 रन पर रोकने के बाद गुजरात टाइटंस ने 13.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ें : उम्मीद है कि कुश्ती विवाद का 'समाधान' हो जाएगा : सौरव गांगुली