खबर का असर: द्वार से बिजली फिटिंग पाइप हटाकर आकर्षक बनाया माता का चित्र
2 अप्रैल को अमृत विचार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था समाचार

काशीपुर, अमृत विचार। टिकट काउंटर परिसर के द्वार पर बने माता के चित्र के ऊपर बिजली की फिटिंग कर चित्र की शोभा बिगाड़ने संबंधी समाचार अमृत विचार अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद रेलवे ने चित्र पर लगा पाइप हटाकर इसे फिर से दुरुस्त कर दिया है। जिससे आकर्षक द्वार अब यात्रियों को खूब भा रहा है।
दरअसल, रेल मंत्रालय की ओर से भारतीय रेलवे ट्रेनों में दी जाने वाली सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों के आधुनिकीकरण में जुटा है। इस योजना के माध्यम से देश भर में करीब 1000 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण कर उनको विकसित किया जाएगा। इसी क्रम में काशीपुर रेलवे स्टेशन का भी इस योजना में चयन किया गया है।
जिसके तहत रेलवे स्टेशन टिकट काउंटर प्रवेश द्वार को आकर्षक बनाया गया था। लेकिन कार्यदायी संस्था ने चित्र के ऊपर बिजली फिटिंग करा दी जिससे यह भद्दा दिखने लगा था। 2 अप्रैल के अंक में अमृत विचार अखबार ने माता के चित्र पर करा दिया फिटिंग का कार्य शीर्षक से समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसका संज्ञान लेकर रेलवे के निर्देश पर कार्यदायी संस्था ने चित्र के ऊपर लगाए गए पाइप को हटाकर दोबारा आकर्षक बना दिया है, जो आते-जाते यात्रियों को खूब भा रहा है।
वहीं डीआएम ने भी निरीक्षण के दौरान संस्था कर्मियों को फटकार लगाकर दोबारा से माता के चित्र को सुंदर एवं व्यवस्थित करने के निर्देश दिए थे। बता दें कि योजना के तहत काशीपुर रेलवे स्टेशन का अग्रभाग और प्रवेश बरामदे में सुधार, प्रवेश मुखौटा में सुधार की आवश्यकता, रेलवे कार्यालयों को स्टेशन के प्रवेश द्वार को पुनः स्थापित करने, (कार्यालय को स्थानांतरित करने के बजाए इन्हे ही आधुनिक बनाने), परिसंचारी क्षेत्र में सुधार, सर्कुलेटिंग एरिया का चौड़ीकरण, बड़ा राष्ट्रीय ध्वज लगाने, स्टेशन के रास्ते में सुधार, पर्यवेक्षक विश्राम गृह में भू-दृश्य निर्माण का कार्य कराया जा सकता है, जिसे गिराने का प्रस्ताव प्राप्त हो चुका है, द्वितीय प्रवेश और परिचालित क्षेत्र में सुधार, उच्च स्तरीय प्लेटफार्मों, प्लेटफॉर्म शेल्टर की फेजिंग, गिट्टी रहित पटरियों (बीएलटी) का प्रावधान, सेस क्लीनिंग ड्रेनेज सिस्टम का प्रावधान, एलईडी स्टेशन नाम बोर्ड का प्रावधान, प्लेटफार्म संख्या 2-3 पर पर्याप्त संख्या में शौचालयों का प्रावधान, सीसीटीवी निगरानी का प्रावधान आदि का प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा गया है।
काशीपुर रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर द्वार पर माता के चित्र के ऊपर आ रहे बिजली पाइप को हटवा दिया गया है। अब द्वार आकर्षक दिख रहा है।
-अखिलेश कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य, रेलवे स्टेशन काशीपुर