Motorola Edge Plus: एज सीरीज का नया स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से है लैस, जानें फीचर्स और कीमत

Motorola Edge Plus: एज सीरीज का नया स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से है लैस, जानें फीचर्स और कीमत

अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काम की हो सकती है। दरअसल स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने अपने नए फ्लैगशिप फोन Motorola Edge Plus (2023) को लॉन्च कर दिया है। बता दें नए फोन को मोटोरोला एज 40 प्रो के जैसे फीचर्स से लैस किया गया है, जो पिछले महीने यूरोप में पेश किया गया था। एज सीरीज का नया स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है। वहीं फोन में 8GB रैम और 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। Motorola Edge+ (2023) में डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ 165Hz pOLED डिस्प्ले और रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। यह 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है। फोन में 5,100mAh की बैटरी मिलती है।

Motorola Edge Plus 2023 के प्राइस
बता दें इस फोन को ग्लोबल मार्केट और अमेरिका में पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन 25 मई को बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Motorola Edge Plus 2023 की कीमत 799 डॉलर (करीब 48,500 रपये) रखी गई है। फोन सिंगल स्टोरेज और इंटरस्टेलर ब्लैक शेड में आता है। कंपनी अब तक फोन को भारत में लॉन्च करने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। 

जानें Motorola Edge Plus 2023 की स्पेसिफिकेशन
Motorola Edge Plus 2023 में 6.7 इंच का फुलएचडी प्लस pOLED  डिस्प्ले दिया गया है, जो 1080x2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ 8GB LPDDR5X रैम और 256GB स्टोरेज होगा।

Motorola Edge Plus 2023 का कैमरा और बैटरी
फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल मिलता है, जिसमें ऑम्निडायरेक्शनल फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस (PDAF) और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) है। कैमरा सेटअप में 114 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर भी शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 60 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर है। वहीं फोन में 5000mAh की बैटरी और 50 वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए वायरलेस चार्जिंग, 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, Bluetooth v5.2, NFC जैसी कई फीचर्स मिलते हैं। 

ये भी पढे़ं- अब हवाई चप्पल वाला भी हवाई यात्रा करेगा, ये वेबसाइट बेच रही सबसे सस्ते टिकट, अभी करें बुकिंग