चंबल रिवर फ्रंट पर बनेंगे कई कीर्तिमान,गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम आयेगी

चंबल रिवर फ्रंट पर बनेंगे कई कीर्तिमान,गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम आयेगी

कोटा। राजस्थान के कोटा में निर्माण के अंतिम दौर से गुजर रहे विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल चंबल रिवर फ्रंट पर कई विश्व रिकॉर्ड भी बनने जा रहे हैं जिन्हे दर्ज करने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी जल्द कोटा आयेगी। नगर विकास न्यास के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोटा में निर्मित चंबल रिवर फ़्रंट न केवल रिकॉर्ड समय में बनकर तैयार हुआ है बल्कि कई विश्व रिकॉर्ड भी यहां स्थापित किए है।

रिवरफ्रंट का कार्य अंतिम चरण में है और जल्दी ही इसके उद्घाटन की तारीख की घोषणा होने जा रही है। रिवरफ्रंट के उद्घाटन की तैयारियों को लेकर शनिवार को हुई बैठक में रिवरफ्रंट से जुड़े सभी अभियंता एवं संवेदक मौजूद रहे। बैठक में रिवरफट के पूर्वी और पश्चिमी छोर पर विकसित किए गए सभी घाट के साथ-साथ प्रत्येक पॉइंट की वर्चुअल समीक्षा कर विशेष निर्देश दिए गए।

सूत्रों ने बताया कि उम्मीद की जाती है कि 20 मई तक रिवर फ्रंट का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। बैठक के दौरान कहा गया कि प्रत्येक पॉइंट पर लाइटस, कलर कॉन्बिनेशन, रेलिंग, साउंड कैमरा इंस्टॉलेशन के साथ जन सुविधाओ के कार्यो को बेहतर हो। 

ये भी पढ़ें : अयान गुप्ता : दस साल की उम्र में दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर रचा इतिहास, तीन साल में चढ़ा आठ पायदान 

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर