लखनऊ में कोरोना संक्रमित महिला ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
दिल की बीमारी से थी पीड़ित
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में कोरोना संक्रमण की जद में आने से एक महिला की मौत हो गई। राजधानी में यह तीसरी मौत है। महिला का इलाज डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में चल रहा था। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि महिला दिल की गंभीर बीमारी से पीड़ित थी। जिसका इलाज भी लोहिया अस्पताल में चल रहा था।
दरअसल, शनिवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में एक कोरोना संक्रमित 34 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला को दिल की गंभीर बीमारी थी, मौजूदा समय में 30 प्रतिशत ही हार्ट काम कर रहा था। साल 2022 में महिला को पेसमेकर लगा था। बीते कुछ दिन पहले समस्या होने पर महिला इलाज के लिए लोहिया संस्थान आई थी। जहां पर कोविड जांच के दौरान कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद महिला को भर्ती कर लिया गया। जहां पर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है।
कोरोना के 59 नये मरीज मिले
राजधानी में शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में 59 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा मरीज इन्दिरा नगर, आलमबाग और अलीगंज में मिले हैं। इन इलाकों में सात-सात मरीज कोरोना संक्रमण के मिले हैं। इसके अलावा रेडक्रास, गोसाईगंज और सरोजनी नगर में 6-6 मरीज कोरोना संक्रमण के मिले हैं। जबकि चिनहट इलाके में पांच मरीज कोरोना संक्रमण के मिले हैं। आज 102 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए। वहीं जिले में कोविड एक्टिव केसों की संख्या 519 है।
यह भी पढ़ें : प्रदेश के सत्ताधारी दल का कर्मचारी नहीं करेंगे सहयोग : इप्सेफ