बरेली: एके-47 की बिक्री के नाम पर ठगने वाले छह आरोपी गिरफ्तार
बरेली, अमृत विचार। एटीएस मुख्यालय लखनऊ से हथियारों की खेप सप्लाई करने की मिली सूचना पर बरेली एटीएस इकाई ने दबिश देकर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया, लेकिन गिरफ्तार आरोपी हथियार सप्लाई करने के बजाय नकली सोने के सिक्के और दो मुहां सांप के नाम पर ठगी करते थे। आरोपी एके-47 की बिक्री के नाम पर भी ठगी करते थे। एटीएस ने गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर सभी आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया।
एटीएस मुख्यालय से बरेली टीम को जानकारी मिली कि सभी आरोपी देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। सभी हथियारों की खरीद-फरोख्त करने का काम करते हैं। टीम ने सूचना पर सभी आरोपियों को कैंट क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गांव भदसरा पीलीभीत निवासी गुरुदेव सिंह उर्फ काके व शकील अहमद, उधम सिंह नगर उत्तराखंड निवासी अमित, खीरी निवासी हरिओम निषाद व मो. सलीम, पटियाला पंजाब निवासी हरदीप सिंह के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से बरामद मोबाइल फोन में तांबे के सिक्के, दो मुंहा सापं, काली हल्दी, मूर्तियों के वीडियो मिले हैं।
एटीएस को पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे वीडियो भेजकर लोगों को लालच देते थे, जिसके बाद ठगी का शिकार बनाते थे। वहीं, गुरुदेव उर्फ काके एके-47 हथियार बेचने के नाम पर भी ठगी का करता था। इनके झांसे में आकर कोई हथियार खरीदने आता था तो सभी मिलकर उससे रुपये छीन कर मारपीट कर भगा देते थे। आरोपियों ने फोन में मिले चश्मे के विषय में बताया कि चश्मे से जमीन के अंदर देख सकते हैं। एटीएस की टीम ने पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को कैंट पुलिस के हवाले कर दिया।
ये भी पढे़ं- बरेली: मेडिकल बोर्ड का पता नहीं, बीमार कर्मियों की नहीं कट पा रही चुनाव से ड्यूटी