बरेली: मेडिकल बोर्ड का पता नहीं, बीमार कर्मियों की नहीं कट पा रही चुनाव से ड्यूटी

बरेली: मेडिकल बोर्ड का पता नहीं, बीमार कर्मियों की नहीं कट पा रही चुनाव से ड्यूटी

बरेली, अमृत विचार। मेडिकल बोर्ड की स्वीकृति पर ही बीमार कर्मी की निकाय चुनाव से ड्यूटी कट सकती है, मगर विकास भवन में मेडिकल बोर्ड से संबंधित टीम नहीं बैठ रही है। इससे बीमार कर्मी परेशान हैं।

निकाय चुनाव में कार्मिक व्यवस्था संभाल रहे सीडीओ जग प्रवेश ने डीसी मनरेगा गंगाराम वर्मा को चुनाव ड्यूटी काटने की जिम्मेदारी दी है। उन्होंने बताया कि जो लोग निकाय चुनाव में ड्यूटी कटवाने पहुंच रहे हैं, इनमें किसी के घर में शादी है, किसी की तबीयत खराब है और किसी ने माता-पिता की तबीयत खराब होने का हवाला दिया है। मेडिकल बोर्ड की संस्तुति के बाद ही बीमार कर्मियों की ड्यूटी काटी जा सकती है। उधर, मेडिकल टीम विकास भवन में नहीं बैठ रही है। डीसी मनरेगा ने बताया कि जो लोग वास्तव में परेशान हैं या फिर उनके घर में चुनाव के दो दिन आगे पीछे कार्यक्रम है। उनको आवेदन लेने के साथ ही चुनाव से मुक्त कर दिया है।

ये भी पढे़ं- बरेली: MJPRU के छह छात्रों ने शोध का दिया प्रस्तुतीकरण