बरेली: MJPRU के छह छात्रों ने शोध का दिया प्रस्तुतीकरण

बरेली: MJPRU के छह छात्रों ने शोध का दिया प्रस्तुतीकरण

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के विधि विभाग में 2018 बैच के छह शोधार्थियों ने पीएचडी प्री सबमिशन का प्रस्तुतीकरण दिया। छात्रों ने विभागाध्यक्ष और संकायाध्यक्ष डॉ. अमित सिंह के निर्देशन में शोध किया। केजीके कॉलेज मुरादाबाद के प्रो. अजय कुमार सिंह और प्रो. गुरमीत सिंह ने शोधार्थियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। सभी शोध कार्यों को मूल्यांकन के लिए भेजा जा रहा है।

सबसे पहले शोधकर्ता मो. तारिक खान ने प्रो. हरबंश दीक्षित के निर्देशन में अपने शोध विषय ए स्टडी ऑफ प्रोडक्ट लाइबिलिटी विस ए विस फार्मास्युटिकल लॉज इन इंडिया विषय पर प्रस्तुतीकरण दिया। शोधकर्ता कमल किशोर ने प्रो. अजय कुमार सिंह के निर्देशन में अपने शोध विषय ''सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्ग के मानव अधिकारों के संरक्षण के लिए राज्य मानवाधिकार आयोग उत्तर प्रदेश की भूमिका एक सामाजिक विधिक अध्ययन विषय पर प्रस्तुतीकरण दिया। शोधकर्ता अक्लाश कुमार ने प्रो. हरबंश दीक्षित के निर्देशन में हैरेसमेंट ऑफ मेन अंडर प्रोटेक्टिव लॉज फार वूमेन इन इंडिया: ए लीगल स्टडी पर प्रस्तुतीकरण दिया। 

उर्मिला देवी ने डॉ. अमित सिंह के निर्देशन में लीगल स्टेटस ऑफ वूमेंस अंडर लिव इन रिलेशनशिप इन यूएसए, यूके एंड इंडिया : एक कंप्रेटिव एनालिसिस विषय पर प्रस्तुति दी। शोधकर्ता अन्नू शर्मा ने मनी लांड्रिंग,आर्थिक अपराध एवं आतंक गतिविधियों विषय पर अपना शोध कार्य पूर्ण किया। शोधकर्ता प्रमोद गंगवार ने प्रो. डीके सिंह के निर्देशन में अपना शोध कार्य सूचना के अधिकार में प्रथम अपीलीय अधिकारी एवं राज्य सूचना आयोग के विषय में पूर्ण किया है।

ये भी पढे़ं- बरेली: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने डॉ. तोमर को दिया समर्थन