बरेली: जिले में मिले नए 4 कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस की संख्या हुई 34
By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। जिले में चार लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस समय जिले में 34 सक्रिय मरीज हैं। कोविड सर्विलांस टीम के डॉक्टर अनुराग ने बताया कि ग्राम नौगवां (फतेहगंज पश्चिमी) का 25 वर्षीय युवक आईटी कंपनी में काम करता है। बदायूं रोड निवासी माध्यमिक शिक्षा विभाग की शिक्षिका कोविड पॉजिटिव मिली हैं। मढ़ीनाथ का 20 वर्षीय छात्र दिल्ली से वापस आने के बाद कराए गए कोविड परीक्षण में धनात्मक पाया गया। पार्क एवेन्यू कॉलोनी (दोहना) का 41 वर्षीय निजी कंपनी का कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिला है।
ये भी पढे़ं- बरेली: पनीर की फैक्ट्री में लगी आग, एक झुलसा