Haldwani News: भोर के चोर... नहर कवरिंग से निकला लाखों का मलबा डाला बेच, विधायक सुमित ह्रदयेश ने जताई आपत्ति
.jpg)
हल्द्वानी, अमृत विचार। भोर के चोर कई महीनों से सरकारी माल को ठिकाने लगा रहे हैं। गुरुवार को एक बार फिर मामला उजागर हुआ तो हड़कंप मच गया। प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के पहुंचने से पहले ट्रैक्टर चालक आरबीएम से लोड ट्राली छोड़ कर मौके से फरार हो गया। फिलहाल, पुलिस ने मौके से मिली लोड ट्राली को सीज कर दिया है।
बता दें कि वर्ष 2022 से एसबीआई से लेकर नवाबी रोड तक 712 मीटर लंबी नहर कवरिंग का काम चल रहा है और इसी वर्ष इस काम को पूरा करना है। नहर कवरिंग के काम में भारी मात्रा में आरबीएम भी निकल रहा है और इसे अवैध तरीके से ठिकाने लगाया जा रहा है।
वार्ड 11 के पार्षद रवि जोशी ने बताया कि उन्हें कई दिनों से आरबीएम चोरी की सूचना मिल रही थी। गुरुवार को जब वह पड़ताल में जुटे तो पता लगा कि सुबह 4 बजे से ही नहर से निकले आरबीएम युक्त मलबे को ट्रैक्टर ट्राली में भरकर ठिकाने लगाया जा रहा है। दो ट्रैक्टर ट्राली भर कर निकल गई और उन्होंने इस चोरी के खेल का वीडियो भी बनाया। जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को दी।
सिटी मजिस्ट्रेट ने पुलिस को कार्रवाई के लिए कहा, लेकिन पुलिस के पहुंचने की खबर पहले ही चोरों को लग गई। पुलिस पहुंचती, इससे पहले ही लोड ट्राली छोड़ कर ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने ट्राली को सीज कर दिया।
पार्षद रवि जोशी का कहना है कि स्व. इंदिरा हृदयेश ने खान चोरी के लिए नहर कवरिंग का काम पास नहीं कराया था। जहां खान चोरी की घटना हो रही थी, वहीं 20 मीटर पर अधिकारी का घर है और धड़ल्ले से खान चोरी किया जा रहा है।
भाजपा की शह पर कराया जा रहा अवैध खनन
विधायक सुमित हृदयेश ने इस मामले पर भाजपा को कटघरे में लिया है। एक बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा, नहर कवरिंग के नाम पर लगातार भाजपा के लोग की शह से लगातार अवैध खनन कराया जा रहा हैं। गुरुवार सुबह भी एक ट्रॉली पकड़ी गई है, जिसमें अवैध पत्थर सुबह 5 बजे से डाला जा रहा था और हर रोज देर रात और सुबह लगातार ये अवैध खनन की व्यवस्था बनी हुई हैं।
इससे साफ दिख रहा हैं की भ्रष्टाचार पूरे प्रदेश के साथ साथ हल्द्वानी में भी हावी हो चुका है। नहर कवरिंग के नाम पर जो लूट मची है, इसको कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर चुका हूं कि इस पूरे प्रकरण पर सख्ती बरतें और अगर इसके बावजूद भी व्यवस्था में सुधार नहीं होता हैं तो विशाल जनआंदोलन होना तय है।
आरवीएम से लोड टिप्पर के साथ पकड़ा गया था चालक
यह पहला मौका नहीं है जब नहर कवरिंग के काम से निकलने वाले आरबीएम को ठिकाने लगाया जा रहा हो, बल्कि इससे पहले भी इस खेल का भंडाफोड़ हो चुका है। कुछ माह पहले हीरानगर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने आरबीएम से लोड एक टिप्पर को पकड़ा था और मौके से टिप्पर चालक बागेश्वर निवासी हिमांशु आर्य को पकड़ा था। ये खुलासा भी पार्षद रवि जोशी की सूचना पर हुआ था। बावजूद इसके भोर में चोरी का खेल बंद नहीं हुआ।