हल्द्वानी: अमृत विचार की खबर का हुआ असर - जांच में फर्जी निकली बडौन की ग्राम प्रधान नीमा की 'टीसी'
शिक्षा विभाग की जांच रिपोर्ट में सामने आया सच, अमृत विचार ने किया था खुलासा
1.png)
हल्द्वानी, अमृत विचार। शिक्षा विभाग ने अमृत विचार की खबर पर मोहर लगाते हुए यह साफ कर दिया है कि बडौन की ग्राम प्रधान नीमा आर्या ने चुनाव से पहले जिस टीसी का उपयोग किया था, वह फर्जी है। अब इस मामले में अगली कार्रवाई प्रशासनिक स्तर से की जायेगी।
जनपद के धारी तहसील अंतर्गत ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम बडौन की वर्तमान ग्राम प्रधान नीमा आर्या पत्नी सुरेश चंद्र के खिलाफ ग्रामीण जगदीश चंद्र ने जिला प्रशासन को शिकायती पत्र दिया था। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि नीमा आर्या ने 2019 में ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने के लिए शैक्षिक दस्तावेज में कक्षा 8 का जो ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) लगाया है, वो फर्जी है। उन्होंने प्रशासन से मामले में जांच की मांग की थी।
इस मामले को अमृत विचार ने 18 अप्रैल को 'आरोप : फर्जी प्रमाणपत्र से बन गई बडौन की प्रधान' शीर्षक से खबर को प्रकाशित किया था। जिसके बाद प्रधान व अन्य लोगों में हड़कंप मच गया था। अमृत विचार की खबर के बाद प्रशासन ने इस प्रकरण में तेजी से जांच पूरी की है।
जिला प्रशासन ने ग्राम प्रधान की 'टीसी' की जांच के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये थे। जिस पर विभाग ने बीते दिन जांच पूरी कर रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी थी। बताया जाता है कि प्रशासन को मिली रिपोर्ट में ग्राम प्रधान की टीसी में गड़बड़ी मिली है। प्रशासन ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
शिक्षा विभाग की रिपोर्ट में टीसी में गड़बड़ी मिली है। मामले में प्रधान से जानकारी ली जा रही है। ग्राम प्रधान ने शिकायतकर्ता के खिलाफ शिकायत की है। उसकी भी जांच की जा रही है।
- डॉ. संदीप तिवारी, सीडीओ नैनीताल