बाराबंकी : टिकट वितरण को लेकर भाजपा में विद्रोह, एक ने किया आत्महत्या का प्रयास

बाराबंकी : टिकट वितरण को लेकर भाजपा में विद्रोह, एक ने किया आत्महत्या का प्रयास

अमृत विचार, बाराबंकी । निकाय चुनाव में बीजेपी के टिकट वितरण को लेकर भाजपा में विद्रोह की स्थिति उत्पन्न हो गई है। रविवार देर रात तक भाजपा कार्यालय ने जमकर हंगामा किया और मुर्दाबाद के नारे लगाए। एक कार्यकर्ता ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्महत्या का भी प्रयास किया। कार्यकर्ताओं ने बीजेपी जिला कमेटी पर 2 लाख में सभासद टिकट बेचने का आरोप लगाया। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। निकाय चुनाव को लेकर रविवार की देर शाम भाजपा कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल था।

नगर पालिका नवाबगंज में टिकट घोषणा के बाद कई प्रत्याशियों का एक खेमा आहत था। इस बीच मोहल्ला मगदूमपुर वार्ड के बीजेपी प्रत्याशी तरुण नाम के एक युवक ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्महत्या का प्रयास किया। लेकिन स्थानीय लोगों के प्रयास से उसे बचा लिया गया। बताया गया कि जिला कमेटी ने 2 लाख रुपए लेकर टिकट बेच दिया है। इसी प्रकार रसूलपुर वार्ड से बिना कारण तीन बार के बीजेपी से विजई हो रहे गोविंदा का टिकट भी काट दिया गया। गुलरिया गार्दा वार्ड से भी कई बार से बीजेपी के हार के बावजूद पार्टी ने एक असक्रिय कार्यकर्ता को टिकट दे दिया।

यहां भी कार्यकर्ता पार्टी कमेटी से नाराज़ हैं। घटना के समय कार्यालय में सांसद उपेन्द्र रावत व जिला प्रभारी समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ने उसे ज्वलनशील पदार्थ डालते देख दौड़कर पकड़ लिया।  हंगामे के बीच भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक कुसमेश ने कार्यकर्ता को समझाया। मौके पर पुलिस भी पहुंच गईं, और कुछ देर बाद मामला शांत हो गया। उन्होंने बताया की किसी के बहकावे में आकर कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जिन्हे समझा बुझाकर शांत कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें - आजमगढ़ : किशोरी की अश्लील वीडियो बनाकर वसूले पांच लाख रुपये

ताजा समाचार

Bareilly: रजऊ हादसे के बाद टूटी पूर्ति विभाग की नींद...गैस गोदाम आबादी से हटाने के निर्देश
मिस्र-स्पेन ने गाजा में इजरायली सैन्य अभियान को किया खारिज, अब्देल-फतह अल-सीसी-पेड्रो सांचेज की फोन पर हुई बातची
बुलडोजर के साथ सपा सांसद रामजीलाल के घर पहुंची करणी सेना, राणा सांगा पर दिया विवादित बयान, पथराव में पुलिसकर्मी भी घायल
Kanpur में अधिवक्ता की हत्या के मुख्य आरोपी धीरज और उसकी पत्नी गिरफ्तार; बैसाखी से पीट-पीटकर ली थी जान... 
Punjab Budget 2025: '10 लाख तक मिलेगा कैशलेस इलाज', हरपाल चीमा ने किया बड़ा ऐलान
आनंदमूर्ति गुरु मां लक्ष्य निर्धारण, तनाव मुक्त रहने की देंगी टिप्स; कानपुर के मोतीझील लॉन में होगी अमृत वर्षा