आजमगढ़ : किशोरी की अश्लील वीडियो बनाकर वसूले पांच लाख रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, आजमगढ़ । मेंहनगर थाने की पुलिस ने रविवार को क्षेत्र की एक किशोरी की अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर परिजनों से लगभग पांच लाख रुपये वसूलने के आरोपी दो युवक ओसामा व सलमान को गिरफ्तार कर लिया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों युवकों को अछैवर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया।

बता दें पीड़िता के परिजनों ने एक साल पहले तहरीर देकर दो युवकों पर मुकदमा दर्ज कराया था। जानकारी के मुताबिक, कस्बा की रहने वाली एक किशोरी की अतीक उर्फ छोटक ने ओसामा, सरजील व सलमान के सहयोग से एक साल पहले ये अश्लील वीडियो बनाया था। और अब वीडियों को वायरल करने की धमकी देकर परिजनों से कई किश्तों में अब तक पांच लाख रुपये वसूले थे।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : होटल में फंदे से लटकता मिला डिप्टी सीएमओ का शव

संबंधित समाचार