रामपुर: सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत दो लोगों के दर्ज हुए मुख्य बयान

अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाण-पत्र मामले में अब 26 अप्रैल को होगी सुनवाई

रामपुर: सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत दो लोगों के दर्ज हुए मुख्य बयान

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण-पत्र मामले में मंगलवार को सुनवाई हुई। जिसमें आरोपी पक्ष के तरफ से सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार और जाहिद के मुख्य बयान दर्ज हुए इनसे जिरह भी पूरी हो गई। सुनवाई के समय अब्दुल्ला आजम मौजूद रहे, जबकि आजम बीमार होने की वजह से नही आ सके। अब इस मामले में 26 अप्रैल को सुनवाई होगी।  

 बताते चलें कि भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने स्वार के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम उनके पिता पूर्व मंत्री आजम खां और मां डा. तंजीम फातिमा के खिलाफ दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में सिविल लाइन थाने में शहर विधायक आकाश सक्सेना ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने विवेचना के बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी।

 इस मामले की सीजेएम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। बुधवार को इस मामले में सुनवाई हुई। आरोपी पक्ष के अधिवक्ता ने गवाहों की सूची कोर्ट में पेश की थी। उसके बाद से लगातार गवाहों को बुलाया जा रहा है। अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि मंगलवार को सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार और जाहिद के मुख्य बयान और जिरह पूरी हो गई है। अब इस मामले में 26 अप्रैल को सुनवाई होगी।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: अध्यक्ष पद के लिए 233, सदस्य के लिए 1660 पर्चे दाखिल

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री