लखनऊ: 'आप' मेयर उम्मीदवार अंजू भट्ट ने किया नामांकन, कहा- वाटर टैक्स माफ और हाउस टैक्स होगा हॉफ
अमृत विचार, लखनऊ। यूपी नगर निकाय चुनाव में नामांकन करने की आज आखिरी तारीख है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने नगर निगम मुख्यालय में आकर अपना नामांकन किया। वहीं आम आदमी पार्टी से मेयर की प्रत्याशी अंजू भट्ट ने भी आज अपना नामांकन किया। इस दौरान उन्होंने जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की और बताया कि जनता हमें मौका देगी तो वाटर टैक्स माफ और हाउस टैक्स हाफ किया जायेगा।
बता दें कि आम आदमी पार्टी की ओर से अंजू भट्ट को मेयर का उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं आज मेयर प्रत्याशी अंजू भट्ट ने अपना नामांकन किया। नामांकन करने के बाद अमृत विचार से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं बहुत प्रसन्न हूं, क्योंकि मैं एक आम महिला हूं, आम जनता के बीच से आई हूं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जनता ने सारी पार्टी को मौका दिया है एक बार हमारी पार्टी को भी मौका दे। साथ ही उन्होंने वादा करते हुए कहा कि अगर जनता ने मौका दिया तो सबसे पहले वाटर टैक्स माफ और हाउस टैक्स हाफ किया जायेगा।
मेयर प्रत्याशी अंजू भट्ट ने बताया कि हमारे प्रमुख मुद्दे महिलाओं के लिए हैं। उन्होंने कहा कि पिंक टॉयलेट जो चल नहीं रहे उन्हें बनवाना, महिलाओं के लिए मोहल्ला वार्ड क्लिनिक, खराब सड़के, गन्दगी को साफ करने, जलभराव, आवारा पशु जैसे आम मुद्दों को लेकर हम आगे बढ़ना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें:- Lucknow Nikay Chunav 2023 : नगर निकाय चुनाव में आज मेयर पद के लिए 10 प्रत्याशियों ने किया नामांकन