रुद्रपुर: कोतवाल ने किया सत्संग के लिए लगाए टेंट को हटाने का प्रयास, विधायक बैठे धरने पर

रुद्रपुर, अमृत विचार। आवास विकास स्थित चार साहिबजादे चौक पर एक धार्मिक सत्संग के लिए लगाए जा रहे टैंट को थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी ने रोकने का प्रयास किया तो वहां पहुंचे विधायक बेहड़ और कोतवाल के बीच जमकर नोकझोंक हो गई। गुस्साए विधायक अपने समर्थकों के साथ वहीं धरने पर बैठ गए।
देखते ही देखते कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटनी शुरू हुई तो कोतवाल ने अतिरिक्त पुलिस बल बुला लिया। बाद में सीओ के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। सोमवार को आवास विकास के पार्षद रमेश कालड़ा द्वारा गुरु महाराज के आगमन को लेकर चार साहिबजादे चौक स्थित अपने आवास के सामने मुख्य मार्ग पर टेंट लगाया जा रहा था।
अचानक थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी सुंदरम शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और टेंट को मुख्य मार्ग पर नहीं लगाने की हिदायत दी और लगे टेंट को हटाने का आदेश दिया। इस संबंध में पार्षद ने हटाने का कारण पूछा तो पुलिस के पास मुख्य मार्ग के अलावा कोई जवाब नहीं था।
कोतवाल की ओर से बार-बार टेंट हटाने की चेतावनी की खबर मिलते ही किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ भी मौके पर पहुंचे और धार्मिक अनुष्ठान को लेकर टेंट नहीं लगाने का आदेश मांगा। उनका कहना था कि शहर में कई स्थानों पर अलग-अलग तरीके से धार्मिक कार्यक्रम होते हैं। ऐसे में मुख्य मार्ग के एकतरफा टेंट लगाना कौन सा अपराध है। मगर कोतवाल ने एक नहीं मानी। जिस पर बेहड़ का आरोप था कि कोतवाल ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जो कि विधायकी के मान सम्मान को ठेस पहुंचाता है।
बाद में गुस्साए बेहड़ ने मौके पर ही धरने का ऐलान कर दिया और पार्षद सहित स्थानीय लोगों के साथ मौके पर धरने पर बैठ गए। देखते ही देखते जब कांग्रेसियों को इसकी खबर मिली तो वह मौके पर जुटने शुरू हो गए। जिसे देखकर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भी मंगवाना पड़ा।
करीब दो घंटे तक चले आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बाद सीओ सदर प्रभारी ओमप्रकाश शर्मा मौके पर पहुंचे और विधायक बेहड़ को समझा बुझाकर मामला शांत करवाया और शाम छह बजे तक संगत के पूर्ण होते ही टेंट हटाए जाने की सहमति बनी। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, बंटी अरोरा, अशोक चौपड़ा, गगन दुनेजा, सत्यम अरोरा, लक्की कालड़ा, राजीव कामरा, राकेश कालड़ा, बाबू कालड़ा, अमन खेड़ा, हरीश अरोरा, चंद्रप्रकाश, प्रीतम सिंह, रविंद्र गुप्ता, जगदीश तनेजा आदि मौजूद रहे।
बेहड़ के सवालों का पुलिस के आला अधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं
रुद्रपुर। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने जब मौके से ही एसपी सिटी को फोन लगाकर सड़क पर टेंट नहीं लगाने संबंधी आदेश की जानकारी मांगी। उन्होंने पूछा कि टेंट लगाना कोई अपराध है या फिर धार्मिक कार्यक्रम को लेकर क्या कोई नई गाइडलाइन जारी की गई है। बेहड़ ने कहा कि यदि नया नियम निकाला है तो सत्संग के कार्यक्रम को निरस्त कर देंगे। मगर बेहड़ के इन सवालों का एसपी सिटी सहित आला अधिकारियों पर कोई जवाब नहीं था।
शहर में तमाम स्थानों पर धार्मिक कार्यक्रम होते हैं। जिसको लेकर अक्सर मार्गों पर ही टेंट लगाया जाता है। बावजूद आवास विकास में थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी द्वारा जिस लहजे एवं अंदाज में उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और कहा कि मैं इस इलाके का कोतवाल हूं। मेरे इलाके में टेंट लगेगा या नहीं वह खुद तय करेंगे। कोतवाल के इस व्यवहार को लेकर वह विधानसभा सत्र में मानहानि का मुद्दा उठाएंगे। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो विधानसभा के बाहर धरना दिया जाएगा।
-तिलकराज बेहड़, पूर्व मंत्री एवं किच्छा विधायक
आवास विकास स्थित मुख्य चौराहे पर सत्संग के नाम पर रास्ता बंद कर टेंट लगाना नियम विरुद्ध है। जिसको लेकर रविवार की रात को ही आयोजक को टेंट मार्ग से अंदर लगाने को कहा था। रविवार की रात को ही स्थानीय लोगों की शिकायत भी आई थी। जिसको लेकर सोमवार की सुबह टेंट नहीं लगाने को कहा गया था। उनके द्वारा विधायक बेहड़ से टेंट नहीं लगाने की बात कही थी, उनके साथ कोई अभद्रता नहीं की गयी।
-सुंदरम शर्मा, थाना प्रभारी, ट्रांजिट कैंप