बरेली: कांग्रेस ने 5 मेयर प्रत्याशियों के नाम किए घोषित, बरेली से कुलभूषण त्रिपाठी को टिकट

बरेली: कांग्रेस ने 5 मेयर प्रत्याशियों के नाम किए घोषित, बरेली से कुलभूषण त्रिपाठी को टिकट

बरेली, अमृत विचार । उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रही हैं। बीते रोज समाजवादी पार्टी ने मेयर चुनाव के लिए अपने 6 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए थे।

वहीं इसी क्रम में रविवार को कांग्रेस ने भी पांच जिलों में अपने मेयर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। कांग्रेस ने बरेली से कुलभूषण त्रिपाठी को मैदान में उतारा है। इसके अलावा कांग्रेस ने मथुरा-वंदावन से राजकुमार रावत, आगरा से जता कुमारी, फिरोजाबाद से नुजहत अंसारी और शाहजहांपुर से निकहत इकबाल पर भरोसा जताया है।

ये भी पढ़ें : OLX से खरीदते थे कार...फिर गोकशी के बाद मांस की सप्लाई, 5 तस्कर गिरफ्तार

ताजा समाचार