बरेली: बॉयलर ब्लास्ट ने बुझा दिया एक और चिराग, चंद्रहास की मौत से टूटे परिजन

बरेली: बॉयलर ब्लास्ट ने बुझा दिया एक और चिराग, चंद्रहास की मौत से टूटे परिजन

बिशारतगंज, अमृत विचार: एथेनॉल प्लांट में विस्फोट के बाद लगी आग में झुलसे दूसरे ऑपरेटर चंद्रहास की भी इलाज के दौरान रविवार रात मौत हो गई।

गांव इस्माइलपुर के पास जिंदल ग्रुप के एसएनजे बायो प्रोडक्ट लिमिटेड प्लांट में पिछले सोमवार सुबह टेस्टिंग के दौरान बॉयलर फट गया था। आग लगने से गांव पांडी के दो युवक झुलस गए थे, जिसमें आदेश की दो दिन पहले मौत हो गई थी। वहीं चंद्रहास की रविवार रात मौत हो गई।

चंद्रहास के परिजनों ने बताया कि उनका फैक्ट्री प्रबंधन से समझौता हो गया है। चंद्रहास की शादी नहीं हुई थी और वह पांच भाइयों में सबसे बड़ा था। एक गांव में दो युवकों की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है।

प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि चंद्रहास के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। अभी परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। प्रधान रघुवीर सिंह ने बताया चंद्रहास के शव का पैतृक गांव पांडी में सोमवार शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- Bareilly: ट्रेन से सफर करने वाले ये खबर जरूर पढ़ लें...आठ ट्रेनें रेलवे ने कर दी हैं बहाल