Kaushambi Crime: कौशांबी में मिला युवक का क्षत विक्षत शव, इलाके में सनसनी

कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के शीतला धाम कड़ा कोतवाली क्षेत्र में पुलिस को एक युवक का क्षत विक्षत शव मिला है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सैनी थाना क्षेत्र के डोंडापुर गांव का श्रवण दो अप्रैल को निरंकारी मिशन में सत्संग के लिए गया था पर घर नहीं लौटा। परिजन कई दिन से उसकी तलाश कर रहे थे। इस सिलसिले में नौ अप्रैल को परिजनों ने सैनी थाना में गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई थी।
उन्होने बताया कि बीती देर रात पुलिस को सूचना मिली कि सौरई बुजुर्ग गांव के बाहर एक कुआं में शव पड़ा है। सैनी और शीतला धाम कड़ा थानो की पुलिस अग्निशमन दस्ता के साथ मौके में पहुंच गए और फायर ब्रिगेड के जवानों ने शव बाहर निकाला जिसकी पहचान श्रवण के रूप में की गई। मृतक के भाई का आरोप है कि श्रवण की हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:-कांग्रेस शासन में देश ने ‘ब्लैकआउट’ देखा, अब बिजली का निर्यात हो रहा है, पीएम मोदी का Congress पर वार