बरेली: छह लाख की रंगदारी मांगने वाले दो लोगों पर एफआईआर
थाना पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, एसएसपी के आदेश पर हुई रिपोर्ट
बरेली, अमृत विचार : किला क्षेत्र में मेडिकल संचालक से नशीले इंजेक्शन बेचने का आरोप लगाते हुए छह लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। मेडिकल संचालक ने थान में शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस पर उसने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर अब किला पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
महेशपुर सीबीगंज निवासी नन्हे बक्श (62) ने एसएसपी प्रभाकर चौधरी को दी शिकायत में बताया कि उनका तिलक इंटर कालेज के पास मेडिकल स्टोर है। आरोप है कि 24 मार्च को फोन आया। फोन करने वाले ने खुद का नाम नाजिम अली और न्यूज चैनल का मालिक बताया। उसने फाेन पर कहा कि उनकी दुकान पर प्रतिबंधित दवाइयां समेत नशीले इंजेक्शन बिकते हैं। इस बात से मना करने पर फोन काट दिया गया।
आरोप है कि 9 अप्रैल को आजम खन, नाजिम अली छह अन्य युवकों के साथ दुकान पर आए। सभी ने ग्राहकों के सामने उसके साथ धक्कामुक्की करते हुए गाली गलौज की। विरोध पर दुकान बंद कराने और छह लाख रुपये की रंगदारी मांगी।
ये भी पढ़ें - बरेली: एलएलएम के नौ छात्रों का न्यायिक सेवा में चयन