बरेली: एलएलएम के नौ छात्रों का न्यायिक सेवा में चयन

बरेली: एलएलएम के नौ छात्रों का न्यायिक सेवा में चयन

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के विधि विभाग के एलएलएम के नौ छात्रों ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा (ज्यूडिशियरी) में मुख्य परीक्षा के लिए सफलता प्राप्त की है। यदि यह छात्र साक्षात्कार में सफलता प्राप्त करते हैं तो यह न्यायिक अधिकारी बन जाएंगे। जिन छात्रों ने सफलता प्राप्त की है, उनमें सचिन कुमार, मो. शोएब, सृष्टि रोहिल्ला, प्रवीण कुमार चौहान, राष्ट्र वर्धन, प्रसून त्रिवेदी, ओशिन दीक्षित, प्रिया मिश्रा और नेहा दिवाकर हैं।

सभी सफल विद्यार्थियों की विधि विभाग के अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार, डॉ. नईम, डॉ. लक्ष्यलता आदि शिक्षकों ने तैयारी कराई। कुलपति प्रो. केपी सिंह और कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार ने परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली: बड़े शौक से बनवाया टैटू, अब करा रहे हैं हिपेटाइटिस का इलाज