संभल: एसडीएम ने पकड़ा मैंथा उत्पाद लदा वाहन, तीन गिरफ्तार

एसडीएम ने जीएसटी विभाग और पुलिस को दी सूचना, लेखपाल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज

संभल: एसडीएम ने पकड़ा मैंथा उत्पाद लदा वाहन, तीन गिरफ्तार

फोटो- मैंथा उत्पाद लदे वाहन को पुलिस के हवाले करते एसडीएम सुनील त्रिवेदी।

संभल, अमृत विचार। एसडीएम ने मंगलवार देर रात चंदौसी मार्ग पर मैंथा उत्पाद लदे वाहन को पकड़ा तो बड़ी टैक्स चोरी का मामला सामने आया। एसडीएम ने जीएसटी विभाग के अधिकारियों को जांच कर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए टैक्स वसूली के निर्देश दिए। मैंथा उत्पाद लदा वाहन पुलिस को सौंप दिया। लेखपाल की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

निकाय चुनाव को लेकर आचार संहिता का पालन कराने के लिए मंगलवार देर रात एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी भ्रमण पर थे। चंदौसी मार्ग पर मंडी किशनदास सराय पुलिस चौकी के पास चंदौसी की तरफ से आ रहे टाटा मैजिक को रुकने का इशारा किया। चालक ने वाहन भगा दिया।

काफी प्रयास के बाद वाहन को पकड़ा गया। वाहन में करीब 15 कुंतल मैंथा दाना लदा था। टैक्स चोरी के शक में मैंथा उत्पाद के बारे में चालक से जानकारी ली गई लेकिन उसने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। एसडीएम की सूचना के बाद भी पुलिस और जीएसटी विभाग के अधिकारी भी मौके पर नहीं पहुंचे। बाद में पहुंची पुलिस को वाहन सौंप दिया गया।

पुलिस ने चालक को भी हिरासत में ले लिया। एसडीएम ने जीएसटी विभाग को जांच करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। लेखपाल खुसरो जब्बाद ने पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने तीन नामजद आरोपी आसिफ, मुस्तकीम और फैजान निवासी दीपा सराय को गिरफ्तार कर लिया जबकि माइकल व सऊद फरार हैं।

मिलीभगत से हो रही टैक्स चोरी
जिले में एक बार फिर से संबंधित विभाग और पुलिस की कार्यशैली संदेह के घेरे में आई है। एसडीएम ने मैंथा उत्पाद लदे वाहन को पकड़ कर तत्काल जीएसटी विभाग के अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी। काफी इंतजार के बाद भी न तो पुलिस पहुंची और न ही टैक्स के अधिकारी। मैंथा लदे वाहन को काफी देर बाद पहुंची पुलिस की सुपुर्दगी में दिया गया। हालांकि संबंधित विभाग के अधिकारियों की लापरवाही सामने आई। पूरे मामले को लेकर चर्चा का माहौल बना रहा। चर्चा रही कि कहीं पुलिस और जीएसटी विभाग की मिलीभगत से टैक्स चोरी का खेल तो नहीं चल रहा है।

आचार संहिता के अनुपालन के लिए भ्रमण के दौरान चंदौसी की ओर से संभल की तरफ आ रहे वाहन को पकड़ा। चालक ने जानकारी देने में आनकानी की। गहराई से पूछताछ में पता चला कि वाहन में मैंथा उत्पाद था। उसे पुलिस को सौंप दिया गया। जीएसटी और मंडी समिति की टीम जांच कर रही है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। एफआईआर दर्ज हो गई है---सुनील त्रिवेदी, एसडीएम।

पकड़े गए वाहन में करीब 15 क्विंटल मैंथा दाना लदा है। चालक से जानकारी नहीं मिल पाई है। मैंथा दाना किसका है, यह भी साफ नहीं हो सका है। कोई भी व्यक्ति अभी सामने नहीं आया है। जांच की जा रही है। जांच के बाद ही विभाग की ओर से कार्रवाई होगी---ईश्वर चंद, असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी।

यह भी पढ़ें- संभल: गैंगरेप के आरोप में गैस एजेंसी संचालक समेत चार पर एफआईआर