संभल: गैंगरेप के आरोप में गैस एजेंसी संचालक समेत चार पर एफआईआर

दूसरे पक्ष से भी चार लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गई रिपोर्ट, थाना बनियाठेर में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दोनों पक्षों की ओर से कार्रवाई

संभल: गैंगरेप के आरोप में गैस एजेंसी संचालक समेत चार पर एफआईआर

संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। नगर की एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को  तहरीर देकर बताया कि 28 मार्च की दोपहर करीब 12 बजे अपनी मां के साथ बेटी को स्कूल से बुलाने जा रही थी। रास्ते में देवरखेड़ा गांव के पास वसीम अख्तर निवासी एफआर रोड कुछ लोगों के साथ इनोवा गाड़ी से आ पहुंचा। आरोपी ने स्कूल के पास उसे रोक लिया और समझौता करने की बात कही। इस पर पीड़िता की मां ने कहा कि घर आकर ही समझौते की बात होगी। इसी बात पर उसे जबरन गाड़ी में खींच लिया, कपड़े फाड़ दिए और दुष्कर्म का प्रयास करने लगे। विरोध करने पर गले में बेल्ट का फंदा डाल कर जान से मारने की कोशिश की। 

मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाया। चीख सुन कर कुछ लोगों ने उसे बचाया। उसने बनियाठेर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। कार्रवाई न होने पर डाक के माध्यम से पत्र भेजकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने गैस एजेंसी संचालक वसीम अख्तर निवासी एफआर रोड, इन्जमाम व वाशित कालिया निवासी मोहल्ला कुरैशियान तथा एक अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म समेत संगीन धाराओं में  रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

उधर पुलिस ने दूसरे पक्ष के वसीम अख्तर निवासी एफआर रोड की तहरीर के आधार पर तीन नामजद समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसमें पीड़ित का कहना है कि उसके भाई का महिला से परिवार न्यायालय में केस चल रहा है। इसके लिए महिला ने 10 लाख रुपये की मांग की थी। मना करने पर झूठे गैंगरेप के मुकदमे में फंसाने की कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- संभल: अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, बच्चे की मौत, पांच घायल

ताजा समाचार