बहराइच: प्रधान पुत्र ने लाभार्थी को वापस किया रिश्वत का रुपया, परियोजना निदेशक ने लगाई फटकार
बहराइच, अमृत विचार। बहराइच के मटेरा कला गांव में प्रधानमंत्री आवास में पैसा लेने की शिकायत लाभार्थी ने डीएम से की। डीएम ने जांच परियोजना अधिकारी को सौंपी। जांच की सुगबुगाहट सुन ग्राम प्रधान पुत्र ने लाभार्थी को पैसा वापस करा दिया। जांच के दौरान शिकायत परियोजना निदेशक ने जमकर फटकार लगाई। कार्यवाही की चेतावनी दी।
शिवपुर ब्लाक क्षेत्र के मटेरा कलां गांव निवासी चेतराम को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिला है। इसके लिए चालीस हजार रूपए की पहली किश्त खाते में भेजी गई थी। सोमवार को लाभार्थी ने खाते से चालीस हजार रूपए निकला। लाभार्थी चेतराम ने डीएम से शिकायत करते हुए प्रधान के पुत्र पर पैसा छीन लेने का आरोप लगाया।
डीएम ने प्रकरण की जांच परियोजना निदेशक प्रेम नाथ यादव को सौंपी।मंगलवार को पीडी जांच करने शिवपुर ब्लाक पहुंचे।अपनी सफाई में प्रधान के पुत्र ने शिकायतकर्ता की पत्नी राजरानी को पीडी के सामने पेश किया। जहां सफाई देते हुए पत्नी ने पैसा लेने की पोल खोल दी।
पत्नी ने बताया कि प्रधान के बेटे प्रदीप द्वारा आवास दिलाने के लिए पांच हजार रूपए लिए थे, शिकायत के बाद घर वापस कर गए हैं। परियोजना निदेशक प्रेम नाथ यादव ने मौजूद ग्राम प्रधान के पुत्र को जमकर फटकार लगाते हुए कार्यवाही की चेतावनी दी।
कहा कि जिन लाभार्थियों से पीएम आवास के नाम पर पैसा लिया है उसे वापस कर दीजिए नहीं तो कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान एडीओ कोऑपरेटिव विनीत सिंह, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार, सतीश कुमार विजय श्रीवास्तव सहित मटेरा ग्राम पंचायत के लाभार्थी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: एक वर्ष पूर्व अपह्रत किशोरी की बरामदगी को लेकर भाकियू का धरना