बहराइच में वलीमा पर गोश्त के लिए हुआ संघर्ष, चल गई छूरी, लाठी-डंडे बरसे, दुल्हे सहित कई घायल
बहराइच, अमृत विचार। बहराइच में गोश्त के टुकड़ों के लिए ऐसा संघर्ष हुआ कि चाकू, छूरी चल गई। लाठी डंडे भी बरसे में जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बवाल एक वलीमा कार्यक्रम से शुरू हुआ। कसाई ने अपनी दुकान से गोश्त न खरीदने से नाराज होकर दुल्हा, उसके घरवालों और मेहमानों पर हमला कर दिया। दुल्हा पक्ष की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला किशुनपुर गांव है। जहां एक ग्रामीण ने बेटे के वलीमा कार्यक्रम में मीट को लेकर उस वक्त मारपीट हुई जब पीड़ित परिवार ने दूसरे कसाई की दुकान से टवा लिया। इससे नाराज पहले चिकवा ने शुक्रवार शाम को ग्रामीण के घर पर हमला कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। उधर चिकवा ने भी केस दर्ज करवा दिया है।
मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम किशुनपुर निवासी मोहम्मद शरीफ के बेटे सोनू का विवाह चिलवरिया से तय हुआ था। निकाह के बाद चार नवंबर को बारात आ गई। पांच नवम्बर को वलीमा कार्यक्रम आयोजित था। इसके लिए मोहम्मद शरीफ ने एक चिकवा से बकरा और मुर्गे के मीट व चिकन के लिए बात की, लेकिन कम रुपए में दूसरा चिकवा मीट देने के लिए तैयार हो गया। जिस पर पांच तारीख को वलीमा निपट गया। इससे खुन्नस खाए पहले के चिकवा ने शुक्रवार शाम को मोहम्मद शरीफ और अन्य से विवाद शुरू कर दिया।
विवाद के दौरान चिकवा और उसके अन्य साथियों ने छुरी और लाठी से हमला कर दिया। जिसमें मोहम्मद शरीफ, विवाहित नेता सोनू और मतीन घायल हो गए। सभी को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज लिया गया है। उधर चिकवा ने भी रिसिया थाने में मोहम्मद शरीफ समेत अन्य पर केस दर्ज कराया है।