Sports Bike समेत चोरी की 10 गाड़ियां बरामद, 5 गिरफ्तार, 1.50 लाख की बाइक को 10000 में बेचने जा रहा था सरगना

Sports Bike समेत चोरी की 10 गाड़ियां बरामद, 5 गिरफ्तार, 1.50 लाख की बाइक को 10000 में बेचने जा रहा था सरगना

लखनऊ, अमृत विचार। पलक झपकते ही सिपाही की मोटरसाइकिल और स्पोर्ट्स बाइक चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए ठाकुरगंज पुलिस और क्राइम टीम ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी की 10 गाड़ियां बरामद की है। गिरोह का सरगना चोरी की करीब 1.50 लाख रुपये कीमत की केटीएम बाइक 10 हजार रुपये बेचने जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा।

डीसीपी पश्चिम ओमवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात गिरोह का सरगना कुलदीप करीब 1.50 लाख की केटीएम बाइक कीमत लेकर गुलाला घाट की ओर जा रहा था। बिना हेलमेट होने के कारण पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया। इस पर वह और तेज भागा। इसके बाद दौड़ाकर उसे पकड़ा गया।

पूछताछ में पता चला कि किसी को 10 हजार रुपये में बाइक बेचने जा रहा था। कुलदीप की निशानदेही पर 4 अन्य को पकड़ा गया। स्कूटी और बाइक समेत 9 गाड़ियां और बरामद हुई की गई। कुछ समय पहले ही पालीटेक्निक चौराहे के पास से ट्रैफिक पुलिस में तैनात एक सिपाही की बाइक चोरी की थी। वह भी बरामद कर ली गई है। इसके अलावा कुछ गाड़ियां सीतापुर से चोरी की थी।

डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में कुलदीप गौतम उर्फ केडी निवासी बरगदी बीकेटी, जितेंद्र गौतम उर्फ जीतू, सत्यम यादव, सतीश मौर्य निवासी दिनकरपुर झलऊआ बीकेटी और जतिन गुप्ता निवासी सुल्तानपुर हालपता मड़ियांव हैं। आरोपी कुलदीप सरगना है। डीसीपी ने बताया कि गिरोह के लोग एटीएम और मेडिकल स्टोर के बाहर खड़ी बाइकों को चोरी करते थे।

वजह यहां लोग जल्दबाजी में चाभी लगी गाड़ी छोड़कर अपना काम करने लगते हैं। इस बीच वहां मौजूद चोर गाड़ियां लेकर भाग जाते थे। बरामद 5 बाइक पारा, चिनहट, गाजीपुर, गोमतीनगर और सीतापुर की हैं। अन्य के मालिक के बारे में जानकारी के लिए आरटीओ से जानकारी मांगी जा रही है।

यह भी पढ़ें:-VIDEO: नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, खड़े ट्रक में पीछे से घुसी कार

 

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला