बहराइच में ATS ने शुरू किया मदरसों का भौतिक सत्यापन, फंडिंग समेत कई बिंदुओं पर करेगी जांच, जानें वजह
बहराइच, अमृत विचार। सरकार के निर्देश पर जिले में संचालित मदरसों की जांच एटीएस ने शुरू कर दी है। इन मदरसों में पढ़ाने वाले शिक्षकों और पढ़ने वाले छात्रों के निवास स्थान की भी जानकारी एकत्र की जा रही है। इसके बाद इन मदरसों में फंडिंग जांच के लिए उनके खाते खंगाले जाएंगे।
प्रदेश सरकार ने सभी मदरसों में फंडिंग की जांच के निर्देश एटीएम को दिया है। सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से एटीएस को स्थानीय पुलिस सुरक्षा प्रदान कर रही है। एटीएस ने जिले में संचालित मदरसों की जांच शुरू कर दी है।रूपईडीहा के बाबागंज में स्थित एटीएस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जांच में अभी तक भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। इसके बाद मदरसे में बजट कहां से और कैसे आ रहा है। इसकी जांच की जाएगी।
उन्होंने बताया कि लगभग 225 मदरसों की जांच करनी है। जो मान्यता प्राप्त नहीं है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान मदरसे में शिक्षक, छात्र कहां के हैं, कितने बच्चे और शिक्षक नामांकित हैं। इसकी जांच की जा रही है। क्षेत्रीय पुलिस के साथ मिलकर बिना मान्यता के संचालित मदरसों की जांच की जा रही है। मदरसा संचालकों द्वारा सारी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।
मदरसे के अकाउंट की भी होगी जांच
मदरसे एटीएम थाने के अधिकारी ने बताया कि मदरसे सब भौतिक जांच के बाद उनके अकाउंट की भी जांच की जाएगी। जिसमें वेतन के लिए आने वाले बजट के बारे में जानकारी ली जाएगी। इसके बाद रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।
मान्यता प्राप्त मदरसों की भी दे दी सूची
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की ओर से जो सूची एटीएस को दी गई है। उनमें कई मान्यता प्राप्त मदरसों की लिस्ट भी दे दी गई है। ऐसे में एटीएस असमंजस पड़ी है कि दोनों की जांच की जाएगी।
अभी नहीं पता संख्या
जिले में बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित मदरसों की जांच शुरू कर दी गई है। यह जांच एटीएस द्वारा की जा रही है। अभी कितने मदरसों की जांच की गई है, इसका पता नहीं चल सका है... संजय कुमार मिश्रा अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी।