Video : बच्चे को Kiss करने के विवाद के बाद दलाई लामा ने मांगी माफी, बोले- मजाकिया अंदाज में...

Video : बच्चे को Kiss करने के विवाद के बाद दलाई लामा ने मांगी माफी, बोले- मजाकिया अंदाज में...

नई दिल्ली। दलाई लामा ने सोमवार को कहा कि अगर उनके शब्दों से भावनाएं आहत हुई हैं तो वह बच्चे, उसके परिवार और दोस्तों से माफी मांगते हैं। इससे पहले एक वीडियो में तिब्बती आध्यात्मिक नेता कथित रूप से बच्चे से अपनी जीभ चूसने के लिए कह रहे हैं। इससे विवाद पैदा हो गया था। दो मिनट पांच सेकेंड के वीडियो में दलाई लामा ने बच्चे को ऐसे अच्छे इंसानों को देखने के लिए कहा जो शांति और खुशी पैदा करते हैं और उन लोगों का अनुसरण नहीं करने को कहा जो दूसरों की हत्या करते हैं।

सोमवार को जारी बयान में कहा गया है, एक वीडियो क्लिप प्रसारित हो रहा है जिसमें एक बच्चा परम पावन दलाई लामा से पूछता है कि वह उससे गले मिल सकते हैं। बयान के मुताबिक, अगर दलाई लामा के शब्दों से भावनाएं आहत हुई हैं तो वह बच्चे, उसके परिवार तथा दुनियाभर में मित्रों से माफी मांगना चाहेंगे। बयान में कहा गया है कि दलाई लामा अक्सर मासूम और चंचल तरीके से उन लोगों से चुटकी लेते हैं जो उनसे मिलते हैं और यह सार्वजनिक तौर पर व कैमरों के सामने होता है। उसमें कहा गया है कि उन्हें घटना पर खेद है।

ये भी पढ़ें- Video : कपड़े खोले, साबुन लगाया और मेट्रो ट्रेन में नहाने लगा शख्स, लड़कियों से एक कदम आगे निकला बंदा