बरेली: रंजिश के चलते घर में लगाई आग, एसएसपी से की शिकायत

बरेली: रंजिश के चलते घर में लगाई आग, एसएसपी से की शिकायत

बरेली,अमृत विचार। पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने एक व्यक्ति के घर में आग लगा दी। जिससे  घर का समान समेत उसकी  पांच बकरियां भी जलकर मर गईं। इस मामले में शुक्रवार को व्यक्ति ने एसएसपी से दबंगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की हैं। 

थाना अलीगंज के सुदनपुर  निवासी रामवीर ने बताया कि उस के गांव के ही कुछ लोग उससे रंजिश मानते हैं। 1 अप्रैल को दबंगों ने रामवीर के साथ मारपीट की थी। उसने बताया कि 3 अप्रैल को वह कोर्ट में तारीख के सिलसिले में बाहर गया हुआ था। उसकी पत्नी बच्चों के साथ खेतों में फसल काटने के लिए गई हुई थी। इस बीच मौका देखकर दबंगों ने रामवीर के घर में आग लगा दी। जिसमें घर का घरेलू समान समेत उसकी पांच बकरियां भी जलकर मर गई। इस मामले में शुक्रवार को रामवीर ने एसएसपी से दबंगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: दबंगों ने गिरा दी घर की दीवार, पीड़ित ने की एसएसपी से शिकायत

ताजा समाचार