अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय व लुलु मॉल के बीच विद्यार्थियों के प्लेसमेंट को हुआ एमओयू

अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय व लुलु मॉल के बीच विद्यार्थियों के प्लेसमेंट को हुआ एमओयू

अयोध्या, अमृत विचार। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय और लखनऊ स्थित लुलु मॉल के मध्य छात्रों के प्लेसमेंट, ट्रेनिंग, स्किल डेवलपमेंट और इंटर्नशिप को लेकर एमओयू किया गया है। शुक्रवार को लखनऊ में अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल व लुलु मॉल के सीईओ जयकुमार गंगाधरन के मध्य अनुबंध पर हस्ताक्षर किया गया। 

इस एमओयू से विश्वविद्यालय के एमबीए, बीबीए, बीसीए के छात्रों को कार्पोरेट क्षेत्र में स्थापित होने के साथ इंटर्नशिप, फाइनल जॉब प्लेसमेंट, ट्रेनिंग मिल सकेगी। दोनों के बीच तीन वर्ष के लिए अनुबंध किया गया है। इससे विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्लेसमेट के साथ ट्रेनिंग प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने बताया कि लखनऊ के लुलु मॉल में विद्यार्थियों की बेहतरीन ट्रेनिंग और प्लेसमेंट के लिए एमओयू किया गया है। 

कंपनी को हर साल ट्रेंड युवाओं की जरूरत: सीईओ 
सीईओ जयकुमार गंगाधरन ने बताया कि विश्वविद्यालय और लुलु मॉल के मध्य अनुबंध होने से रिटेल मैनेजमेट के साथ अन्य क्षेत्रों में विद्यार्थियों को अवसर उपलब्ध कराया जायेगा। हर साल कंपनी को ट्रेंड युवाओं की आवश्यकता होती है। इस क्षेत्र में छात्रों को प्रबंधन, स्किल डेवलपमेंट के साथ प्लेसमेंट भी प्रदान किया जायेगा। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. विजयेन्दु चतुवेर्दी ने बताया कि यह एमओयू से विश्वविद्यालय के छात्रों को रोजगार से जोड़ने की दिशा एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह भी पढ़ें;-सुलतानपुर: MP-MLA कोर्ट से गायत्री प्रजापति को मिली राहत, इस मामले में हुए बरी

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे