गोंडा : किराना स्टोर में घुसी अनियंत्रित स्कॉरपियो कार, दो की मौत, एक घायल
छपिया थाना क्षेत्र के पहलवान गंज बाजार में हुआ हादसा
गोंडा, अमृत विचार। छपिया थाना क्षेत्र के पहलवान गंज बाजार स्थित शिव मंदिर के सामने बुधवार को एक तेज रफ्तार स्कॉरपियो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक किराना स्टोर में जा घुसी। इस हादसे में दुकान के बाहर बैठे दो लोगों की कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि दुकनदार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग निकला। घायल दुकानदार को इलाज के लिए अयोध्या के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा है।
छपिया थाना क्षेत्र के पायर खास पहलवानगंज शिव मंदिर के पास सैजलपुर गांव का रहने वाला राम औतार (55) कराने की दुकान करता है। बुधवार दोपहर पायर खास गांव के रहने वाले श्यामलाल पुत्र विशंभर (65) व नसीर अहमद पुत्र अब्दुल बहाव (55) उसके किराने की दुकान पर गए थे। दोनो लोग राम औतार के साथ दुकान के बाहर रखी चारपाई पर बैठे थे। इसी बीच एक तेज रफ्तार स्कॉरपियो कार अनियंत्रित तीनों को रौंदते हुए दुकान में जा घुसी। इस हादसे में श्यामलाल व नसीर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दुकानदार रामऔतार गंभीर रूप से घायल हो गया।
कार की ठोकर से हुए धमाके की अवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तो तीन तीन लोगों को खून से लथपथ देखकर उनके होश उड़ गए। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसी बीच मौका पाकर कार चालक भाग निकला। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना मिली तो कोहराम मच गया। घायल राम औतार को अयोध्या के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा कराकर उन्हे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी सतानंद पाण्डेय ने बताया घायल दुकानदार को अयोध्या के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की शिकार कार को कब्जे में लिया गया है। कार चालक की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : राजूपाल हत्याकांड के आरोपी अब्दुल कवि ने किया सरेंडर