मेरठ : पेपर मिल में कर्मचारी का मिला शव, परिजनों ने किया हंगामा, हत्या का आरोप

मेरठ, अमृत विचार। सरधना थाना क्षेत्र स्थित पेपर मिल में मंगलवार को एक कर्मचारी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन पेपर मिल पहुंचे और हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया। अभी शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया है। परिजनों की मिल मालिक से वार्ता चल रही है।
अटेरना गांव निवासी 20 वर्षीय तोमेश पेपर मिल में पेपर के रोल की रद्दी गोदाम में पहुंचाने का कार्य करता था। पिता राजेश के अनुसार, सोमवार रात 8 बजे वह ड्यूटी पर गया था। सुबह वह नहीं लौटा। इसी बीच उसकी मौत की जानकारी मिली। सूचना मिलने पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
तोमेश के सिर पर चोट लगी हुई थी और शरीर पर भी कई जगह चोट के निशान थे। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया और घटना की जानकारी ली। परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके पहुंचने से पहले ही मिल अधिकारी और कर्मचारी मिल से भाग गए। परिजनों ने जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की।
ये भी पढ़ें : हुगली में फिर हिंसा, रेलवे स्टेशन पर पथराव, गवर्नर दार्जिलिंग दौरा रद्द कर कोलकाता रवाना