युवा कांग्रेस ने किया शुरू अडाणी मामले पर ‘जवाब दो पोस्टकार्ड’ अभियान  

युवा कांग्रेस ने किया शुरू अडाणी मामले पर ‘जवाब दो पोस्टकार्ड’ अभियान  

नई दिल्ली। कांग्रेस की युवा इकाई ने अडाणी समूह से जुड़े मामले को लोगों तक पहुंचाने के मकसद से सोमवार को 'जवाब दो पोस्टकार्ड' अभियान की शुरुआत की। भारतीय युवा कांग्रेस के इस अभियान के तहत पोस्टकार्ड पर अडाणी समूह से जुड़े मामले पर कुछ सवाल किए गए हैं, जिनको लेकर युवा इकाई आम लोगों तक पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें - IIT गुवाहाटी: अनुसंधानकर्ताओं ने रसायनों का पता लगाने के लिए किया किफायती सेमीकंडक्टर विकसित 

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने कहा, ‘‘अडाणी महाघोटाले के विरुद्ध भारतीय युवा कांग्रेस ने "जवाब दो पोस्टकार्ड" अभियान की शुरुआत की है। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता इस अभियान को देश के हर शहर और गांव तक लेकर जाएंगे।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘राहुल गांधी केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवालों के जवाब मांग रहे है, पर प्रधानमंत्री मोदी इस पर मौन साधे हुए हैं और वहीं पूरी केंद्र सरकार अडाणी समूह को बचाने में लगी हुई है।’’

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी वरुण कुमार पांडेय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, लोगों से संपर्क करने के बाद ये पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजे जाएंगे। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और दिल्ली प्रभारी कोको पाढ़ी ने कहा, ‘‘आगामी दिनों में युवा कांग्रेस पूरे देश भर में प्रत्येक राज्य में ‘जवाब दो पोस्टकार्ड अभियान’ को चलाएगी और ज्यादा से ज्यादा संख्या में पोस्टकार्ड अभियान के जरिए जनता की भावनाओं को सरकार के सामने लेकर आएगी।’’ 

ये भी पढ़ें - देश के 11 प्रतिशत सरकारी स्कूलों में बिजली कनेक्शन, 27.4 प्रतिशत में खेल के मैदान नहीं: सरकार

ताजा समाचार