क्षेत्र की प्रगति के लिए बहुत कुछ करना है- विधायक रितेश गुप्ता

क्षेत्र की प्रगति के लिए बहुत कुछ करना है- विधायक रितेश गुप्ता

फाइल फोटो

मुरादाबाद, अमृत विचार। रविवार को पंचायत भवन में महानगर की 90 से अधिक संस्थाओं ने नगर विधायक रितेश गुप्ता का सरकारी विश्वविद्यालय स्वीकृत कराने पर  अभिनंदन किया। विधायक ने कहा कि इतनी संस्थाओं का सम्मान उनके लिए अविस्मरणीय पल है। इसके लिए वह आयोजन समिति के आभारी हैं। कहा कि सरकारी विश्वविद्यालय की घोषणा जिले के लोगों को समर्पित है। यहां की प्रगति के लिए अभी बहुत कार्य होने हैं। 

आयोजकों ने संस्थाओं की ओर से विधायक को शाल ओढ़ाकर, स्मृति चिह्न व पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। साहित्यकारों ने सम्मान पत्र और पुस्तकों से आदर किया। सर्राफा कमेटी ने चांदी का मुकुट पहनाया। श्रीबाला जी संस्था ने गदा भेंट किया। मुख्य अतिथि प्रणित गुप्ता, विशिष्ट अतिथि प्रदीप वाष्णेय, डीआरएम अस्पताल से डॉ.मंजेश राठी, राजेश रस्तोगी और सचिन अग्रवाल रहे।

कार्यक्रम के आयोजक धवल दीक्षित और राजीव अग्रवाल मल्लू ने संस्थाओं के पदाधिकारियों को पटका और भारत माता का चित्र भेंटकर आभार जताया। सम्मान में यशस्वी साहित्यकार, महाकाल सेवक संघ, साहस, उड़ान हौसलों की, रोटरी क्लब आफ मुरादाबाद मिडटाउन, रामलीला एवं मेला दशहरा महोत्सव कमेटी न्यास, साथी मानव सेवा समिति, पीतल नगरी एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट आदि संस्थाएं मुख्य रूप से शामिल रहीं।

रोटरी क्लब मुरादाबाद मिडटाउन ने की प्रयासों की सराहना
रोटरी क्लब मुरादाबाद मिडटाउन ने विश्वविद्यालय स्थापना के प्रयासों को सराहा। विश्वविद्यालय स्थापना हेतु प्रयासों की सराहना कर रोटरी क्लब मुरादाबाद मिडटाउन के पदाधिकारियों ने नगर विधायक का सम्मान किया। विश्वविद्यालय की स्थापना की स्वीकृति मुख्यमंत्री से प्राप्त करने के लिए क्लब द्वारा विधायक को क्लब एस्कोट, शाल व प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनके सृजनात्मक कार्यों को सराहा गया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष संजय सिंहल, निवर्तमान क्लब अध्यक्ष विवेक गोयल, राजीव यादव, गोविंद गुप्ता, रविशंकर सिंह आदि उपस्थित रहे

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: बाइक सवार दो लोगों से तीन लाख रुपये लूटे, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की जांच

ताजा समाचार