कानपुर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान: पीरोड में बुलडोजर ने अवैध अतिक्रमण हटाया, पुलिस फोर्स मौजूद रहा

कानपुर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान: पीरोड में बुलडोजर ने अवैध अतिक्रमण हटाया, पुलिस फोर्स मौजूद रहा

कानपुर, अमृत विचार। नगर निगम ने शुक्रवार को पी रोड स्थित सीसामऊ बाजार में दुकानों के आगे सड़क पर कब्जा कर लग रहे बाजार को साफ करा दिया। जरीब चौकी और फजलगंज में भी बैनर हटे। जेसीबी से दुकानों के बाहर लगी तिरपाल और टट्टर साफ कर दिए गए। करीब 4 घंटे से ज्यादा समय तक चले इस अभियान के दौरान 400 से ज्यादा दुकानों के सामने से अस्थाई दुकानें हटा दी गईं। इस दौरान खंभों पर लगे बैनर, होर्डिंग्स भी तोड़ दिए गए।

गोपाल टॉकीज से सीसामऊ बाजार होते हुए आजाद  मार्केट लेन व रामबाग टूटी मंस्जिद तक अतिक्रमण अभियान चला। यहां सड़क पर अस्थाई दुकानों का कब्जा था। लोगों ने दुकानों से अनुमति लेकर अपनी दुकानें सजा ली थीं। उन्हीं दुकानों के सामने व नाले नालियों और सड़क पर टट्टर व तिरपाल लगाकर करीब चार सौ से ज्यादा अस्थाई दुकानें खुली थीं।

इस वजह से 60 फीट चौड़ी सड़क 20 फीट से भी कम चौड़ी हो गई थी। बाजार में पैदल निकलने से भी लोग कतराते थे। दो पहिया वाहनों को निकलने में घंटों लग जाते थे। कई बार इस बाजार के अतिक्रमण की शिकायत नगर निगम पहुंची। शुक्रवार को इस पर कार्रवाई कर दी गई। दोपहर करीब 1 बजे नगर निगम की टीम जोनल प्रभारी राजेश सिंह के नेतृत्व में पी रोड स्थित बाजार में जेसीबी से खंभों पर लटके होर्डिंग्स हटाए गए। 100 ठेले, 150 टीनेशेड, 30 गुमटी, 16 काउंटर, 300 तिरपाल, 60 बैनर आदि करीब दो ट्रक सामान जब्त कर लिया गया।

दुकानों के सामने लगीं अस्थाई दुकानों को तोड़ दिया गया। निगम की कार्रवाई देख दुकानदारों ने खुद भी दुकानें समेटनी शुरू कर दीं। शाम 4 बजे तक अभियान चला। इस दौरान पुलिस की टीम भी बुलाई गई, जिसने मौके पर वीडियोग्राफी कर बाजार की स्थिति रिकार्ड की। राजेश सिंह ने बताया कि चेतावनी दी गई कि दोबारा अतिक्रमण करने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। कर अधीक्षक अनूप श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक कमल सिंह, कृष्णमुरारी विश्वकर्मा, नफीसअहमद, विनीत वर्मा, शेषधर विश्वकर्मा और विज्ञापन विभाग की टीम, जोनल कार्यालय जोन-4 की ईटीएफ टीम मौजूद रही।

अतिक्रमण हटते ही तारों का जाल बन गया

अतिक्रमण कर रहे लोगों ने तिरपाल और टट्टर को बिजली के तारों व केबिल से बांध रखा था। अतिक्रमण हटा तो यह सभी साफ किए गए। उसके बाद तारों पर रस्सी, बंधे कपड़े लटकने लगे। तार जमीन को छूने लगे। ढीले और झूल रहे तारों से लोगों को काफी असुविधा हुई। करंट लगने के डर से बाजार आए लोगों ने रास्ता बदल लिया। केस्को को इस स्थिति की जानकारी दी। उसके बाद तारों को ठीक करने का काम शुरू किया गया।

सीसामऊ व शिवाला बाजार में महिलाएं अत्यधिक आती हैं। महिलाओं को जाम के कारण ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए अतिक्रमण हटाया गया है। यह अभियान लगातार चलता रहेगा।- प्रमिला पांडेय, मेयर

ये भी पढ़ें- सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर टिप्पणी और विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला BJP नेता गिरफ्तार: कानपुर में फोन कर कहा था- तुम और तुम्हारा परिवार बदतमीज, मंदिर क्यों गई थीं...

ताजा समाचार