मुरादाबाद: बाइक सवार दो लोगों से तीन लाख रुपये लूटे, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की जांच
मुरादाबाद/बिलारी, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में चंदौसी रोड पर विजयपुर के पास हाइवे पर बाइक सवार दो बदमाशों ने चंदौसी जा रहे दो बाइक सवारों से बैग में रखे तीन लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए। सूचना पर कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने फर्म के मालिक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संभल के चंदौसी के स्टेशन रोड निवासी प्रिंस मल्होत्रा ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उनकी चंदौसी में वीके मल्होत्रा एंड संस के नाम से फर्म है। जिसमें चंदौसी के मौलागढ़ निवासी रमेश सैनी पुत्र प्रसादी लाल और खुर्जा गेट निवासी मुकेश पुत्र रामकिशोर बाइक से चंदौसी आ रहे थे।
बताया कि शनिवार रात 10 बजे जैसे ही वह हाइवे पर विजयपुर मोड़ के पास पहुंचे तभी पीछे से बाइक सवार बदमाशों ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों सड़क पर गिर गए। आरोप है कि इसके बाद बदमाशों ने थैले में रखे तीन लाख रुपये उनसे छीन लिए और फरार हो गए। इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाली प्रभारी अमित कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। एसपी देहात संदीप कुमार मीना ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढे़ं- मुरादाबाद : 6.73 लाख मतदाता, महापौर के बनेंगे भाग्य विधाता