फतेहपुर में दो लाखों की चोरी का खुलासा: दो शातिर गिरफ्तार, माल बरामद, CCTV कैमरे से पांच दिन में मिली सफलता

फतेहपुर में दो लाखों की चोरी का खुलासा: दो शातिर गिरफ्तार, माल बरामद, CCTV कैमरे से पांच दिन में मिली सफलता

फतेहपुर, अमृत विचार। फतेहपुर में पुलिस ने पांच दिन के अंदर हुई दो लाखों की चोरी का खुलासा किया। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी की यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के पीरनपुर इलाके में हुई थी। क्राइम ब्रांच और लोकल पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से चोरी के लाखों के जेवरात, 1 लाख 3 हजार रुपये नगद बरामद किए। 

एसपी धवल जयसवाल के नेतृत्व में पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए महज पांच दिन में यह मामला सुलझा लिया, बता दें कि चोरी पीरनपुर इलाके में हुई थी, जहां चोरों ने एक घर से कीमती जेवरात और नगदी चोरी कर ली थी।

ये भी पढ़ें- एक माह पहले पिता की मौत...अब मां-बेटे ने भी सड़क हादसे में तोड़ा दम: कानपुर में तीन बहनों के नहीं थम रहे आंसू, बोली- हे! भगवान क्या किया