मुरादाबाद: सात घंटे तक गुल रही कई मोहल्लों की बिजली, लोग परेशान
मुरादाबाद-टांडा की 132 केवी लाइन में कंडक्टर बदलने को लिया गया शट डाउन, दोपहर एक बजे से शाम सात बजे तक बंद रही आपूर्ति, पानी की किल्लत
मुरादाबाद, अमृत विचार। शहर के चार मोहल्लों में शनिवार को दिन में सात घंटे से अधिक समय तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। आपूर्ति अलग-अलग चरणों में काटी गई। जिससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। यह समस्या मुरादाबाद से टांडा को जा रही हाईटेंशन लाइन में क्षतिग्रस्त कंडक्टरों को बदलने की वजह से हुई।
मुरादाबाद से टांडा को 132 केवी की हाईटेंशन लाइन जाती है। इस लाइन में जगह-जगह लगे कंडक्टर क्षतिग्रस्त हो गए थे। इसी को लेकर विद्युत पारेषण की ओर से कंडक्टर बदलने के लिए शनिवार को कार्य शुरू किया गया। पंडित नगला बाईपास पर अलग-अलग लोकेशन में तीन कंडक्टर बदले गए।
इसके अलावा 16, 17 नंबर पर भी कंडक्टर बदले गए। इसके लिए दोपहर एक बजे से शट डाउन लिया गया था। इस दौरान रामपुर रोड, पचखेड़ा, देहरी, इंडस्ट्रीयल फीडरों की बिजली काटी गई। यह फीडर 33 केवी बिजली घर पीतलबस्ती से जुड़े हैं। देर शाम कार्य पूरा होने के बाद आपूर्ति शुरू हो सकी थी। हालांकि, लोगों को दिक्कत न हो, इसके लिए जिस फीडर का कार्य पूरा हो रहा था, वहां की सप्लाई बहाल कर दी जा रही थी।
इनसेट
कंडक्टर बदलने के दौरान बुलानी पड़ी पुलिस, रुका ट्रैफिक
विद्युत पारेषण की ओर से 16, 17 नंबर पर कंडक्टर बदलने के दौरान ट्रैफिक रोकने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी। इसके लिए विभाग ने पहले से ही यातायात पुलिस को सूचना देकर अनुमति मांगी थी। इस दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर से लेकर पुलिस के कई जवानों ने मौके पर मौजूद रहकर व्यवस्था को बनाए रखा।
मुरादाबाद से टांडा को जाने वाली हाईटेंशन लाइन में कंडक्टर बदलने के लिए शट डाउन लेना पड़ा। 1 बजे से शाम सात बजे तक अलग-अलग चरणों में शट डाउन लिया गया। 16, 17 नंबर पर कंडक्टर बदलने के लिए ट्रैफिक पुलिस की अनुमति के साथ मदद भी लेनी पड़ी।- संजय कुमार, एसडीओ ट्रांसमिशन
ये भी पढ़ें:- Pakistan सरकार का मुद्रास्फीति में वृद्धि, आर्थिक मंदी का अनुमान