रुद्रपुरः DM ने दिये आदेश, शहर में हो प्रभावी ड्रेनेज सिस्टम व ग्रीन बेल्ट

रुद्रपुरः DM ने दिये आदेश, शहर में हो प्रभावी ड्रेनेज सिस्टम व ग्रीन बेल्ट

रुद्रपुर, अमृत विचार। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने शानिवार को कैंप कार्यालय में सोनिया होटल से जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय तक सड़क चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण के संबंध में बैठक की। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

शनिवार को बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था को और अधिक सुगम बनाने एवं जाम से मुक्ति के लिए सड़क का कायाकल्प करने साथ ही सुंदर व स्वच्छ बनाया जाये। उन्होंने सड़क के दोनों साइड प्रभावी ड्रैनेज सिस्टम तैयार करने, ग्रीन बेल्ट विकसित करने और विद्युत एवं पानी पाइप लाइंस, गैस पाइप लाइन आदि की अंडर ग्राउंड ही व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

यह भी पढ़ें- नैनीतालः ट्रेड टैक्स व दुकानों के किराए में बढ़ोतरी को लेकर व्यापारियों का विरोध, किया प्रदर्शन

जिलाधिकारी ने लोनिवि, जल निगम, विद्युत, जिला विकास प्राधिकरण को सोनिया होटल से इन्द्रा चौक तक, इन्द्रा चौक से डीडी चौक तक और डीडी चौक से जिला चिकित्सालय के पास तक तीन चरणों में स्टीम तैयार कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। लोनिवि के अभियंताओं को तत्काल कैमरे स्थापित करते हुए एक सप्ताह में वीडियोग्राफी करते हुए ट्रैफिक डिटेल जनरेट करने के निर्देश दिये। 

उन्होंने रास्ते में स्मार्ट शौचालय की व्यवस्था करने, ग्रीन बेल्ट विकसित करने, स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश जिला विकास प्राधिकरण को दिये। सड़क पर पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। 

जिलाधिकारी ने जल निगम और सिंचाई विभाग के अभियंताओं को कैचमेंट एरिया और नालों में पानी के डिस्चार्ज संबंधी जानकारी लोनिवि के साथ साझा करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण हरीश चंद्र कांडपाल, परियोजना निदेशक एनएचएआई योगेन्द्र शर्मा, अधिशासी अभियंता जल निगम मृदुला सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें- देहरादूनः लापरवाही से लेन बदली तो होगी कार्रवाई, DGP ने दिये आदेश

ताजा समाचार

Chitrakoot में थ्रेसर से दबकर किशोरी की मौत का मामला: परिजन बोले- बेटी का शव निकालकर कराया जाए पोस्टमार्टम, दिया धरना
दुस्साहस : मां को बेहोश कर मासूम का दिनदहाड़े अपहरण, पुलिस की नजर में घटना संदिग्ध, जांच जारी
लखीमपुर खीरी: गन्ने के खेत में दिखे तेंदुए के तीन शावक, अगले दिन मादा ले गई जंगल
लखीमपुर खीरी : जिला सहकारी बैंक का लाभ 1.20 करोड़ से बढ़कर हुआ 14.11 करोड़
Kanpur में यूपी बोर्ड की परीक्षा देने गए छात्रों के मोबाइल चोरी: चोरों ने परीक्षा केंद्र के पास खड़ी गाड़ियों के ताले तोड़े, FIR दर्ज
लखीमपुर खीरी: बाइक सवारों ने युवक का किया अपहरण, हरियाणा से लौट रहा था घर