रुड़की: कुछ घंटों के अंतराल में हुए दिल्ली-हरिद्वार हाइवे में दो सड़क हादसे 

रुड़की: कुछ घंटों के अंतराल में हुए दिल्ली-हरिद्वार हाइवे में दो सड़क हादसे 

रुड़की, अमृत विचार। दिल्ली-हरिद्वार हाईवे में एक ही समय में दो लोगों की मौत हो गई। दरअसल, दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए। 

केस-1 

शुक्रवार रात हरियाणा के पानीपत जिला निवासी तीन लोग हरिद्वार जा रहे थे। कार खटका गावं के पास पहुंचकर अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। कार में तीन लोग सवार थे। संजय (32) निवासी समालका, विकास(35) निवासी खोजकीपुरा और दीपक निवासी पूटरा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां दीपक को मृत घोषित कर दिया गया। तीनों पानीपत जिला हरियाणा के ही निवासी थे।  

 
केस-2 

शनिवार सुबह नगला इमारती गावं के पास एक कार उससे आगे चल रहे वाहन से टकरा गई। कार में  निवासी विक्की (27), सुमित और योगेश (28) सवार थे। भीषण एक्सीडेंट के बाद तीनों घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को मौके पर अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक योगेश दम तोड़ चुका था। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: भाजपा विधायक प्रशिक्षण कार्यक्रम की तारीख में बदलाव  

 


  

 

ताजा समाचार

बहराइच: 340 कुंतल अवैध शीरा बरामद, तीन फर्मों पर FIR दर्ज
15 लाख की स्मैक के साथ वनभूलपुरा के 4 तस्कर गिरफ्तार
कानपुर में सलीम बिरयानी और साथियों की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ी: एपी फैनी कंपाउंड की जमीन कब्जा करने के बाद 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला
कानपुर के चकेरी व पनकी औद्योगिक क्षेत्र का विकास करेगा यूपीसीडा: नगर निगम से अप्रैल में दोनों क्षेत्र हो जाएंगे हस्तांतरित
राजस्थान : मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक ही परिवार के चार लोगों के मिले शव, देहरादून से आई थी फैमिली
मुरादाबाद: चोरों ने मंदिर में लगाई सेंध, हजारों का सामान लेकर चंपत