पीलीभीत: हाईवे पर टकराए दो ट्रक, एक चालक की मौत

पीलीभीत: हाईवे पर टकराए दो ट्रक, एक चालक की मौत

बीसलपुर, अमृत विचार: शाहजहांपुर हाईवे पर दो ट्रकों की टक्कर हो गई। हादसे में एक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  

शाहजहांपुर रोड पर गांव चठिया के पास रविवार सुबह दो ट्रकों की टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी बीसलपुर भेजा गया, वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रसिया खानपुर निवासी 25 वर्षीय साजिद हुसैन पुत्र इरशाद हुसैन के रूप में हुई। 

वह बीसलपुर से निगोही ट्रक में गिट्टी लेकर जा रहा था। दूसरे ट्रक का चालक मुरादाबाद जनपद के थाना निवासी  रेहान पुत्र एहसान ट्रक लेकर मुरादाबाद लौट रहा था। दोनों ट्रक क्षतिग्रस्त हुए। हादसे के बाद रेहान भाग गया। पुलिस ने दोनों वाहन कब्जे में ले लिए है। उधर, मृतक के परिवार ने कोहराम मचा रहा।

यह भी पढ़ें- Bareilly: SIT की जांच...निलंबित लेखपाल समेत 4 के खाते फ्रीज, संपत्ति भी होगी सीज और लगेगा गैंगस्टर

ताजा समाचार

ABVP ने गौतम बुद्ध डिग्री कॉलेज में मनाई Vivekananda Jayanti, याद किए विवेकानंद के उपदेश 
Kanpur: पीयूष जैन ने जमानत के समय जमा की हुई राशि मांगी...इत्र कारोबारी के घर पर मिले थे 196 करोड़ व 23 किलो सोना
''कुछ पुण्य के लिए जाते हैं, कुछ पाप धोने''... महाकुंभ में गंगा स्नान पर अखिलेश यादव का पलटवार
हरदोई: सिलेंडर लदे ट्रक की टक्कर से हुई बाइक सवार की मौत, सगाई में शामिल होने जा रहा था ससुराल
बहराइच: जीतने का हौसला और जज्बा देता है खेल- सांसद आनंद कुमार गोंड
लखीमपुर खीरी: पतंगों की दुकानों पर छापा...चाइनीज मांझा मिला, शाहजहांपुर में सिपाही की मौत के बाद पुलिस सतर्क