अयोध्या: बेमौसम बारिश से किसान तबाह, गेहूं समेत सब्जी की फसलों को भारी नुकसान

अयोध्या, अमृत विचार। बेमौसम बारिश किसानों के लिए कहर बन गई है। शुक्रवार को भी शुरू हुई बारिश ने किसानों को रुला कर रख दिया है। इससे पहले हुई बारिश के सदमें में डूबे किसानों के ऊपर लगातार आफत आ रही है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खेतों में कट कर रखी गेहूं की फसल भीग रही है। खेतों में पहुंच कर किसान फसलों को देख सर पकड़ कर बैठ गया है।
बेमौसम हो रही बारिश से किसानों के दिल की धड़कनें तेज हो गई हैं। खेतों में पक कर तैयार हुई गेहूं और सरसों की फसलों के बरसात के पानी से सत्यानाश हो रही है। सब्जी की फसलों पर भी असर पड़ रहा है। विकासखंड पूरा बाजार के कछौली निवासी किसान राजेंद्र प्रसाद यादव कहते हैं कि गेहूं की फसल पककर तैयार हो गई है पानी की एक एक बूंद गेहूं की बाली के लिए कैंसर बन रही है।
बताया कि सात बीघा गेहूं और 4 बीघा सरसों की फसल खेतों में खड़ी है जो अब बर्बाद हो रही है। वहीं मड़ना के किसान महेंद्र यादव, राम खेलावन, रामसुमेर, मंगरु राम और तिलकराम कहते हैं कि बेमौसम हो रही बरसात से खेतों में सरसों गेहूं पक्का कर खड़ी है जो अब नहीं बचेगी। सारी मेहनत पर बारिश ने पानी फेर दिया है।मोहत्सिमपुर के पिंटू वर्मा, सराय चैमल के शोभाराम वर्मा और कर्मा के श्याम लाल वर्मा कहते हैं कि लग रहा है इंद्रदेव खेतों में खड़ी फसल को घर तक नहीं ले जाने देंगे। फसलें बरसात के पानी से नष्ट हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: बोलेरो की टक्कर से खड्ड में पलटी स्कार्पियो, भाजपा विधायक की बहू समेत छह घायल